बहराइच में पुलिस और श्रम विभाग की बड़ी कार्रवाई: प्रतिष्ठानों से छह बाल श्रमिकों को कराया मुक्त

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

फखरपुर/बहराइच, अमृत विचार। यूपी की बहराइच पुलिस, श्रम विभाग और संस्था की टीम ने फखरपुर कस्बे में विभिन्न प्रतिष्ठानों पर काम कर रहे छह बाल श्रमिकों को मुक्त कराया। मेडिकल के बाद कल्याण समिति न्यायालय पर पेश किया गया। पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण /नोडल अधिकारी एएचटीयू की देखरेख में अखिल भारतीय बाल बचाव व पुनर्वास , किशोर श्रम उन्मूलन हेतु बालश्रम व बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम अभियान चल रहा है।

cats

उन्होंने बताया कि एएचटी प्रभारी निरीक्षक, श्रम विभाग,जिला प्रोवेशन,देहात इंडिया व प्रथम संस्था बहराइच की संयुक्त टीम द्वारा थाना क्षेत्र फखरपुर में बाल श्रमिक रेस्क्यू अभियान चलाया गया। रेस्क्यू अभिय़ान के अन्तर्गत टीम द्वारा छह नाबालिग बाल श्रमिकों को भिन्न भिन्न स्थानों से बालश्रम से मुक्त कराते हुए रेस्क्यू किया गया एवं नियोक्ताओं के विरुद्ध श्रम विभाग की टीम द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

रेस्क्यू अभिय़ान के अन्तर्गत 1 बाल श्रमिकों को भिलौरा मोड़ के पास, बिल्डिंग की दुकान थाना फखरपुर, 4 बाल श्रमिकों को मदन कोठी लखनऊ रोड थाना फखरपुर व 1 बाल श्रमिक फखरपुर बाजार से रेस्कयू किया गया। इसके बाद सभी को बाल कल्याण समिति न्यायालय में पेश किया गया। फिर सभी को घर भेज दिया गया।

संबंधित समाचार