रोमांचक मुकाबले में मेरठ ने जीती फुटबाल प्रतियोगिता

रोमांचक मुकाबले में मेरठ ने जीती फुटबाल प्रतियोगिता

रामनगर, अमृत विचार। यज़दानी फुटबॉल एकेडमी द्वारा आयोजित ' रामनगर कप ' फुटबॉल प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला एजेक्स एफ. सी. मेरठ व रामनगर की टीमों के मध्य खेला गया। एमपीआईसी के खेल मैदान में खेले गए फाइनल मुकाबले में मेरठ की टीम के लिए मैच के 12 वे मिनट में ही अभय ने शानदार हेडर द्वारा अपनी टीम के लिए एकमात्र गोल किया। इसके बाद मेरठ ने कई बार रामनगर के गोल मुहाने पर शानदार आक्रमण किए लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाए।


 निर्धारित समय में मेरठ टीम ने 1-0 से इस मैच को जीता और टूर्नामेंट की चैम्पियन बनी। अभय प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर व मैन ऑफ द मैच रहे। मैच में भूपाल सिंह नेगी, महिपाल थापा दीपक रावत व मुजीबुर्रहमान निर्धायक की भूमिका में रहे। बालादत्त मठपाल उदघोषक की भूमिका में रहे।

मुख्य अतिथि तारा चन्द्र घिल्डियाल ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए उनके खेल की सराहना की। इसके अतिरिक्त भोला खान, अरविंद चौधरी, दीपक शर्मा, बाबर खान ने विजेता टीम व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस दौरान जगदीश तिवारी, शाहिद अंसारी, अज़ीम कुरैशी, मलिक दानिश, वसीम चौधरी, जगदीश जोशी, आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मो. इसरार अंसारी ने किया।