Kanpur: एक्सपोर्ट कारोबारी के मकान पर हाजी वसी का कब्जा, पीड़ित बोला- आरोपियों ने कराई फर्जी रजिस्ट्री, 12 पर FIR

कानपुर, अमृत विचार। रायपुरवा थानाक्षेत्र में नई सड़क हिंसा में फंडिग करने वाले हाजी वसी पर अपने गुंडे के साथ एक मकान पर कब्जा करने का आरोप लगा है। आरोप है, कि जब एक आरोपी ने उनके मकान में ट्रांसफार्मर का आवेदन किया तब जानकारी होने पर होश उड़ गए। जब अफसरों से लेकर लखनऊ शिकायत को कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद न्यायालय के आदेश पर हाजी वसी समेत 12 पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
सकेरा स्टेट निवासी कारोबारी सैयद नासिर अली के अनुसार वह अपनी अपनी एक्सपोर्ट की फैक्ट्री सिलवर लाइन एक्सपोर्टस के नाम से लगभग 20 वर्षों से चला रहे हैं। उनके अनुसार एक दिन जानकारी मिली कि कार्यालय अधिशासी अभियन्ता वि एवं वा विद्युत नगरीय वितरण खण्ड जरीब चौकी केस्को में भन्नापुरवा निवासी हाजी वसी का सक्रिय गुण्डा तंजीम खान के द्वारा 72 किलोवाट के ट्रांसफार्मर का आवेदन उनके मकान सकेरा स्टेट जी टी रोड पर किया गया है। जिसकी स्वीकृति आदेश अधिशासी अभियन्ता की ओर से दिया गया है, जो न्यायसंगत नहीं है। पीड़ित कारोबारी के अनुसार जिसके विरोध में केस्को एमडी के समक्ष उपस्थित होकर दस्तावेज के साथ प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। जिसके बाद तन्जीम उन्हें धमकियां देने लगा और कुछ न कर पाने की चेतावनी दी।
पीड़ित के अनुसार हद तो तब हो गई जब दिनांक 29 सितंबर 2024 को अपराहन चार से साढ़े चार के बीच हाजी वसी अपने गुंडे तंजीम खान, आदिल खान, हमजा खान, जावेद पासपोर्ट, आरिफ उर्फ बब्लू आदि लगभग दस से बारह लोग आवास पर आए और अभद्रता करने लगे। आरोप है कि धमकी दी कि और कहा। यह मकान मैने खरीद के बेच दिया है तुम इस पर मुझे कब्जा दे दो अन्यथा जान से हाथ धो बैठोगे।
पीड़ित के मकान की कई अवैध रजिस्ट्रियां तंजीम खान निवासी गीता नगर, सिराजुल हक निवासी चमनगंज, मो हमजा निवासी प्रेम नगर, मो आदिल निवासी चमनगंज को कई फर्जी रजिस्ट्रियां करके विक्रय किया गया है। जिसमें से एक रजिस्ट्री एहतेशामुल हक ने क्रय किया है तथा गवाही मे जावेद पासपोर्ट एवं आरिफ खान उर्फ बब्लू के नाम है।
पीड़ित के अनुसार परवेज अहमद ने उनके पते पर अपना आधार कार्ड, वोटर पहचान पत्र व पासपोर्ट, गैस कनेक्शन आदि तमाम फर्जी पहचान बनवाकर अपनी असली पहचान छुपाकर तमाम अवैध काम करके अपराधिक कृत्य कारित कर रहा है।
आरोप है कि हाजी वसी ने और उसके गुंडों के द्वारा करोड़ो रूपये की अवैध वसूली करके परेड हिंसा के आरोपियों को फण्डिंग की गयी है।।आरोप है कि सभी तथ्यों के साथआला अधिकारियों व मुख्यमन्त्री को प्रार्थना पत्र दिये लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके बाद न्यायालय से गुहार लगाई गई।
इस संबंध में रायपुरवा थाना प्रभारी संतोष गौड़ के अनुसार न्यायालय के आदेश पर हाजी वसी, तंजीम खान, मोहम्मद हमजा खान, मोहम्मद आदिल, सिराजुल हक, इम्तियाजुल हक उर्फ जावेद, एहतेशामुल हक उर्फ जावेद, परवेज़ अहमद सिद्दीकी, मोहम्मद अरशद उर्फ बबलू, नईम, कासिम, आसिम उर्फ बबलू आदि पर धोखाधडी, जालसाजी, धमकाने आदि धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।