Kanpur में सगे भाई भेजे गए जेल: गायों को लगाते थे प्रतिबंधित इंजेक्शन, दोनों का शांति भंग में किया गया चालान
कानपुर, अमृत विचार। चोरी-छिपे गायों को ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन लगाकर लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने के संचालक भाइयों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों भाइयों से पूछताछ करने के बाद ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन की बरामदगी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। पुलिस ने आरोपी भाइयों का शांति भंग में चालान किया है।
बंगाली मोहाल निवासी शानू घोसी चट्टा संचालक है। उनके यहां से कई लोग दूध खरीदते है। बंगाली मोहाल के ही शंभू प्रसाद ने रविवार को कोतवाली थाने में तहरीर दी थी। उन्होंने बताया था कि चट्टा संचालक गायों को ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन लगाकर दूध निकलता है। यह दूध लोगों की सेहत के लिए नुकसानदायक है। शंभू का कहना था प्रतिबंधित होने के बावजूद गायों को इंजेक्शन लगाकर दूध निकालने का वीडियो भी पुलिस को सौंपा था।
इस मामले में पुलिस ने शानू घोसी और उसके भाई शाहिद के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम में रिपोर्ट दर्ज की थी। इस संबंध कोतवाली इंस्पेक्टर जगदीश प्रसाद पांडेय ने बताया कि आरोपी चट्टा संचालक शानू घोसी और उसके भाई शाहिद को शांति भंग में गिरफ्तार किया गया है। दोनों को एसीपी कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है। आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद करने की कोशिश की जा रही है।
यह भी पढ़ें- Kannauj में अवैध मौरंग मंडी पर पड़ा छापा, मौरंग लदे 39 ट्रक किये गये सीज
