लखीमपुर खीरी: तमंचा लहराते युवक का वीडियो वायरल...दो दुकानदारों के बीच हुआ था विवाद
खीरी टाउन, अमृत विचार। थाना व कस्बा खीरी टाउन की सर्राफा गली में कपड़ा टांगने को लेकर दो दुकानदारों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान एक दुकानदार के पक्ष से पहुंचे कुछ लोगों में शामिल एक युवक ने तमंचा लहराकर दहशत फैला दी। किसी ने तमंचे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हरकत में आई पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है। साथ ही दोनों दुकानदारों का शांतिभंग में चालान भेजा है।
खीरी की सर्राफा मार्केट में कस्बे के ही ताबिश और साहिल की आसपास कपड़े की दुकान हैं। दोनों के बीच कपड़ों को टांगने को लेकर विवाद हो गया। इस पर दोनों पक्षों के लोग भी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान एक पक्ष से आए युवक का तमंचा लहराते किसी ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस में भी हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस दुकान मालिक ताबिश पुत्र सखावत, साहिल पुत्र गफ्फार और आदिल को पकड़कर थाना लाई और पूछताछ की। पुलिस ने दोनों दुकान मालिकों का शांतिभंग करने के आरोप नमें चालान भेजा है।
प्रभारी निरीक्षक हेमंत राय ने बताया कि मौके पर पकड़े गए आरोपी आदिल ने तमंचा लहराने वाले युवक का नाम गुलफाम बताया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। साथ ही आरोपी गुलफाम की भी तलाश कर रही है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर तमंचा बरामद किया जाएगा।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: गांव के बाहर युवक का शव मिलने से हड़कंप, हत्या की आशंका
