लखीमपुर खीरी: गांव के बाहर युवक का शव मिलने से हड़कंप, हत्या की आशंका

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना खीरी क्षेत्र के गांव रुखिया निवासी एक युवक का गांव के बाहर शव मिलने से सनसनी फैल गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिजन पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिवार वालों ने हत्या की आशंका जताई है।
 
गांव रूखिया निवासी मोतीलाल का पुत्र रामेश्वर दयाल (23) एसडीएम धौरहरा के आवास पर खाना बनाने के काम करता था। इसलिए वह लखीमपुर में ही रुकता था। पिता मोतीलाल ने बताया कि बुधवार की देर शाम बेटा रामेश्वर दयाल घर वापस आ रहा था, लेकिन वह घर नहीं पहुंचा। घर से करीब सात सौ मीटर की दूरी पर गांव के बाहर उसका शव संदिग्ध हालात में पड़ा होने की खबर मिली। इस पर वह तमाम ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा शव उसके पुत्र का था। शव के सिर पर धारदार हथियार के जख्म थे। शव देख परिवार वालों में चीख पुकार मच गई। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक हेमंत राय भी फोर्स के साथ भी मौके पर पहुंच गए। 

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सिर पर घाव देख परिवार वालों ने हत्या की आशंका जताई है। मृतक रामेश्वर दो भाई में सबसे छोटा था। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत की सही वजह साफ हो सकेगी। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: पत्नी को विदा कराने गया था युवक, जंगल में लटकता मिला शव

संबंधित समाचार