भोजपुर: ट्रक से टकराई कार, महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे थे पटना, छह की मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

बिहार (आरा), अमृत विचारः बिहार के भोजपुर जिले में जगदीशपुर थाना क्षेत्र के आर-मोहनियां राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुल्हनगंज बाजार के निकट आज सुबह तेज रफ्तार कार के खड़े ट्रक से टकराने से महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे पटना के छह लोगों की मौत हो गई। 

पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि प्रयागराज में महाकुंभ से स्नान कर लोग कार से लौट रहे थे। तेज रफ्तार कार दुल्हनगंज बाजार में पेट्रोल पंप के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहले से खड़े एक ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में कार पर सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। सभी मृतक पटना के रहने वाले थे और महाकुंभ में स्नान करने के लिए गुरुवार को निकले थे। मृतकों के बारे विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है। घटना कारण कार चालक को नींद आना बताया का रहा है। 

यह भी पढ़ेः इटावाः सड़क हादसे में छह की मौत, गाड़ी के उड़े परखच्चे 

संबंधित समाचार