पीलीभीत: धरने के तीन घंटे बाद भी नहीं आए अफसर, हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने लगाया जाम
पीलीभीत, अमृत विचार। शहर में बढ़ती जाम की समस्या का जिम्मेदारों की ओर से समाधान न कराए जाने पर अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ता मंगलवार को एक बार फिर सड़कों पर उतरे। सुनगढ़ी थाने के सामने धरना प्रदर्शन किया। तीन घंटे बाद भी कोई अफसर ज्ञापन लेने नहीं पहुंचा तो गुस्साए कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन रोड पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। एक माह के भीतर पार्किंग स्थल बनकर तैयार होने के आश्वासन पर शांत हुए। अंत में अपनी मांग से जुड़ा ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
हिंदू महासभा के पदाधिकारी मंगलवार सुबह करीब नौ बजे सुनगढ़ी थाने के सामने फुटपाथ पर टेंट लगाकर धरने पर बैठ गए। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जमा हुए। मगर, दोपहर 12 बजे तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी ज्ञापन लेने नहीं आया। जिसके बाद कार्यकर्ता गुस्सा गए और रेलवे स्टेशन रोड पर सुनगढ़ी तिराहा पर जाम लगा दिया। हालांकि साप्ताहिक बंदी का दिन होने के चलते अधिक चहलकदमी नहीं थी। मगर, कुछ ही देर में वाहनों की कतार लग गई। इसकी जानकारी मिलने पर सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से वार्ता की। प्रदर्शनकारियों ने साफ कहा कि उनके द्वारा जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए पार्किंग स्थल बनाने की मांग जनहित की है। मगर, प्रशासनिक अमला लापरवाह रवैया अपनाए हैं। ऐसे में किसी जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी द्वारा आश्वस्त करने से पहले जाम न खोलने की बात कह दी।
कुछ देर बाद एसडीएम सदर महिपाल सिंह मौके पर पहुंचे। इस पर उनसे भी कार्यकर्ताओं ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए सवाल जवाब किए। इसके बाद एसडीएम ने नगर पालिका के प्रभारी ईओ आशुतोष गुप्ता से दूरभाष पर वार्ता की और फिर 31 मार्च तक पार्किंग स्थल बनाकर तैयार कर देने का आश्वासन दिया, तब जाकर कार्यकर्ताओं ने जाम खोला। फिर एसडीएम सीओ सिटी को अपना मांग पत्र सौंपा। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा, जिलाध्यक्ष पंकज शर्मा, जिला महामंत्री मयंक जायसवाल, युवा विंग जिलाध्यक्ष गौरव शर्मा, जिला महामंत्री (युवा) आयुष सक्सेना, सुनील कश्यप, संजय पांडेय, श्रीराम शर्मा, आदि मौजूद रहे।
चार स्थानों पर बनेगा पार्किंग स्थल
नगर पालिका की ओर से अभी तक कुल पांच स्थान पार्किंग के लिए चिन्हित किए थे। एसडीएम सदर ने बताया कि इसकी राजस्व टीम से जांच कराकर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को वापस की जा चुकी है। पांच में से एक चिन्हित स्थान पर हाईकोर्ट का स्टे है, इसलिए वहां पार्किंग स्थल नहीं बनाया जा सकता है। इस पर ये भी आरोप लगे कि जिम्मेदारों ने ढील देकर स्टे लाने का समय दे दिया। एसडीएम ने कहा कि मीना बाजार, तांगा स्टैंड, पुरानी तहसील और मदीनाशाह कब्रिस्तान वाली चिन्हित जगह पर पार्किंग स्थल बनाया जाएगा।
ये भी पढ़ें - पीलीभीत: महापंचायत को संबोधित करेंगे राकेश टिकैत, अफसरों ने मंडी पहुंच परखे इंतजाम
