पीलीभीत: महापंचायत को संबोधित करेंगे राकेश टिकैत, अफसरों ने मंडी पहुंच परखे इंतजाम

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पीलीभीत, अमृत विचार। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत मंगलवार को मंडी समिति परिसर में किसान मजदूर महापंचायत को संबोधित करने पहुंचेंगे। इसे लेकर एक दिन पूर्व मंगलवार को मंडल अध्यक्ष सतविंदर सिंह काहलो, जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश शर्मा ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं संग मंडी समिति में होने वाली महापंचायत को लेकर व्यवस्थाएं दुरुस्त कराईं।

इसे लेकर तैयारियों को अंतिम रुप दे दिया गया। कार्यकर्ताओं से 11 बजे तक मंडी समिति पहुंचने की अपील की गई। इस मौके पर नेमचंद वर्मा, गुरजीत सिंह, दशरथ सिंह, गुरदीप सिंह गोगी, रामसरन वर्मा, किशनलाल आदि मौजूद रहे। इधर, सिटी मजिस्ट्रेट विजयवर्धन तोमर, सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी ने भी मंगलवार दोपहर को भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) की प्रस्तावित महापंचायत की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मंडी परिसर का निरीक्षण करते हुए कार्यक्रम स्थल, पार्किंग व्यवस्था, और आवागमन के रास्तों का बारीकी से जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने यूनियन के पदाधिकारियों से कार्यक्रम की रूपरेखा और भीड़ प्रबंधन को लेकर जानकारी प्राप्त की। सिटी मजिस्ट्रेट ने चिकित्सा सुविधाओं के मद्देनजर सीएमओ डॉ आलोक कुमार से भी चर्चा की, ताकि किसी अप्रत्याशित परिस्थिति या आपात स्थिति में लोगों को त्वरित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें। प्रशासन इस महापंचायत को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए पूरी तरह सतर्क है।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: अधिकारी भी हैरान...आठ घंटे में 500 से ज्यादा ठगी के शिकार लगाने पहुंचे गुहार

संबंधित समाचार