पाकिस्तान की तरक्की के लिए इमरान खान को खुद में करना होगा सुधार, पूर्व पीएम Abbasi ने दी नसीहत...अमेरिका का भी किया जिक्र 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और आवाम पाकिस्तान पार्टी (एपीपी) के संयोजक शाहिद खाकान अब्बासी ने कहा कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक इमरान खान को खुद में सुधार लाना होगा, अन्यथा देश को तरक्की करने में संघर्ष करना पड़ेगा। मीडिया में आई एक खबर में सोमवार को यह जानकारी दी गई है। ‘जियो न्यूज’ की खबर के मुताबिक, अब्बासी ने रविवार को इस बात पर जोर दिया कि अमेरिका जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री से संबंधित मामलों में दखल नहीं देगा। 

घरेलू राजनीतिक माहौल पर टिप्पणी करते हुए अब्बासी ने पीटीआई के मजबूत जनसमर्थन को स्वीकार किया, लेकिन चेतावनी दी कि पार्टी ने सत्ता में रहने के दौरान जो नजरिया अपनाया था अगर उसी दृष्टिकोण को जारी रखती है, तो उसे कोई फायदा नहीं होगा। अब्बासी ने कहा कि पार्टी के 72 वर्षीय संस्थापक को अपनी गलतियों के बारे में सोचना चाहिए और उनकी पार्टी में सुधार की जरूरत है। उन्होंने कहा, हम विपक्ष के विचारों पर सहमति बनाने की कोशिश कर रहे हैं और हमने सम्मेलन में राजनीतिक कैदियों की रिहाई के बारे में बात की है, क्योंकि देश में मुद्दे संविधान और सिद्धांतों के माध्यम से हल होते हैं।" 

अब्बासी ने कहा, "हमने एक रवैया बना लिया है कि कभी हम एक को (सत्ता में) लाते हैं और कभी दूसरे को। अगर देश में पाखंड खत्म हो जाए तो पीटीआई संस्थापक को भी राहत मिलेगी।" देश में अतीत में हुई अहम घटनाओं के बारे में अब्बासी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने परमाणु परीक्षण करने का साहस इसलिए किया क्योंकि भारत के कदम के बाद पाकिस्तान के पास कोई विकल्प नहीं था।

ये भी पढे़ं : इजरायली सेना का गाजा में बड़ा ड्रोन हमला, चार फिलिस्तीनियों को मार गिराया 

संबंधित समाचार