Barabanki accident : खेलते-खेलते पानी भरे टब में जा गिरी बच्ची , बेटी की मौत के बाद अस्पताल में बेहोश हुई मां

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Barabanki, Amrit Vichaar: बच्चों पर नजर नहीं रखने की गलती ने एक और परिवार को गहरा दुख दे दिया। यहां एक साल की एक मासूम बच्ची खेलते-खेलते पानी भरे टब में गिर गई। बच्ची ऐसे गिरी कि उसका चेहरा पानी में डूब गया और दम घुटने से उसकी सांसें थम गईं। जब तक में मां की नजर पड़ी, उसकी दुनिया लुट चुकी थी। अब परिवार में हाहाकार मचा है। परिवार का रो रोकर बुरा हाल है।

थाना फतेहपुर क्षेत्र के हसनपुर टांडा गांव के निवासी महफूज अपनी पत्नी के साथ सोमवार को गांव में ही मजदूरी करने गए थे। घर पर करीब छह साल की बेटी नुसरत व एक साल की बेटी आयशा मौजूद थी। मासूम आयशा खेलते खेलते पानी भरे टब के पास पहुंच गई। खेलने के दौरान वह अचानक पानी भरे टब में गिर गई। पानी में चेहरा जाने के चलते बच्ची का दम घुट गया।

घर पर मौजूद महफूज के भाई मतलूम को जब घटना की जानकारी हुई तो बच्ची को अपनी पत्नी के साथ आनन-फानन पालन में फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचा। जहां मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके से ही मतलूम ने मृतका के पिता महफूज को फोन कर घटना के बारे में जानकारी दी। अस्पताल पहुंचे मृतका के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पीड़ित परिजन पुलिस को सूचना दिये बिना ही शव लेकर घर वापस लौट गए।

यह भी पढ़ें- गांव से पलायन को मजबूर ग्रामीण : झोपड़ी के पास होलिका दहन से परेशान दलित परिवार

संबंधित समाचार