Overspeeding : तेज रफ्तार कार ने भीड़ को कुचला, एक की मौत कई घायल..

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Amrit Vichar, Lucknow Desk : पश्चिमी जर्मनी में सोमवार को एक कार चालक ने भीड़ को कुचल दिया, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि कई लोग इस हादसे का शिकार हो गए। हालांकि, घटनास्थल से भागने की कोशिश रहे आरोपित चालक को पुलिस ने घेर कर पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस ने यह जानकारी साझा की।

पुलिस प्रवक्ता स्टीफन विल्हेम ने बताया कि मैनहेम में पैदल चलने वालों के लिए बनी सड़क परेडप्लाट्ज में एक वाहन चालक ने अपने वाहन से लोगों के एक समूह को रौंद दिया, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि कई लोग घायल हुए हैं। पुलिस हालांकि, घायलों की संख्या की जानकारी नहीं दी है। बताया कि अधिकारिक तौर पर आरोपित चालक की गिरफ्तारी की बात कही है। ’ घटनास्थल से प्राप्त तस्वीरों में दिख रहा है कि इलाके को घेर लिया गया है और वहां पर पुलिस बल की भारी मौजूदगी है, हेलीकॉप्टर ऊपर मंडरा रहे हैं। पुलिस एक बुरी तरह क्षतिग्रस्त काली कार के चारों ओर हैं, जबकि एंबुलेंस घेरे के बाहर खड़ी हैं। इससे पहले विल्हेम ने इस घटना को ‘‘जीवन के लिए खतरा पैदा करने वाली स्थिति’’ बताया।

परेडप्लाट्ज शहर के बीचोबीच स्थित एक मुख्य चौराहा है । फ्रैंकफर्ट से करीब 85 किलोमीटर दक्षिण में स्थित मैनहेम की आबादी करीब 3.26 लाख है। जर्मन समाचार एजेंसी डीपीए ने बताया कि मैनहेम विश्वविद्यालय अस्पताल ने संभावित हताहतों से निपटने के लिए सभी तैयारियां कर ली हैं। अस्पताल ने घायलों की देखभाल के लिए आपदा और आपातकालीन योजना लागू की है। जर्मन आंतरिक मंत्री नैन्सी फेसर ने मैनहेम की घटना के मद्देनजर कोलोन में कार्निवल स्ट्रीट परेड में शामिल होने के अपने कार्यक्रम को रद्द कर दिया है।

यह भी पढ़ें-Ambedkarnagar News : पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की जमीन को धोखाधड़ी कर बेचे जाने के मामले की प्रारंभिक जांच पूरी

संबंधित समाचार