हरदोई: लखनऊ-पलिया हाईवे पर भीषण हादसा, डीसीएम में घुसी बाइक, बहनोई समेत रेलवे कर्मी मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हरदोई। यूपी के हरदोई जिले में सोमवार देर रात लखनऊ-पलिया हाईवे पर बाइक सवार साले-बहनोई डीसीएम में जा घुसे, जिससे दोनों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। हादसे का शिकार हुआ साला रेलवे कर्मी था और महोलिया शिवपार रेलवे क्रासिंग पर उसकी तैनाती थी।

बताया गया है कि बघौली थाने के सुक्खी खेड़ा निवासी 19 वर्षीय सुमित पुत्र परशुराम रेलवे कर्मी था, सोमवार की देर रात वह अपने 40 वर्षीय बहनोई मित्र पाल निवासी पचकोहरा के साथ साथ बाइक से हरदोई की तरफ आ रहा था।

उसी बीच उनकी बाइक हाईवे पर लालपालपुर के पास एक ढाबे के करीब डीसीएम में जा घुसी। जिससे  दोनों की मौके पर मौत हो गई। सुमित को अपने पिता की मौत के बाद मृतक आश्रित के तौर पर नौकरी मिली थी, उसकी गोद भराई हो चुकी थी, मई मई में शादी होना तय थी। हादसे से उसके घर-परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें:-हरदोईः सीएचसी कोथावां में एक ही दिन में पैदा हुए ट्रिपलेट्स और जुड़वां बच्चे

 

संबंधित समाचार