होली के दौरान ड्यूटी करने पर रोडवेज कार्मिकों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि
हल्द्वानी, अमृत विचार: होली के त्यौहार के दौरान आम जनता को आवागमन में कोई दिक्कत नहीं हो, इसके लिए उत्तराखंड परिवहन निगम चालक-परिचालकों को त्यौहार के दौरान ड्यूटी करने पर प्रोत्साहन राशि देगा। चालक-परिचालकों को कल शुक्रवार से 17 मार्च तक इसका लाभ मिलेगा। इस दौरान एक अवकाश लेकर 10 दिन ड्यूटी करने वाले चालक-परिचालक, कार्यशाला के तकनीकी कार्मिक, बुकिंग लिपिक और एमएसटी और अन्य पास बनाने वाले लिपिकों को अधिक से अधिक ड्यूटी करने के लिए प्रोत्साहन राशि का लाभ दिया जाएगा।
मैदानी मार्ग पर वाहन का संचालन करने वाले चालक-परिचालक को न्यूनतम 2420 किमी. अर्जित करने (औसत किमी. प्रतिदिन 242) और मिश्रित मार्ग (मैदानी और पर्वतीय मार्ग) में न्यूनतम 2 हजार किमी. अर्जित करने (औसत किमी. 200) और पर्वतीय मार्ग पर न्यूनतम 1800 किमी. (औसत किमी. 180) अर्जित करने पर 1250 रुपये दिए जाएंगे।
वहीं, इस दौरान एक भी अवकाश नहीं लेने पर 11 दिन ड्यूटी कर मैदानी मार्ग पर न्यूनतम 2662 किमी. अर्जित करने पर 1500 रुपए, मिश्रित मार्ग पर न्यूनतम 2200 किमी. अर्जित करने और पर्वतीय मार्ग पर न्यूनतम 1980 किमी. अर्जित करने वाले चालक-परिचालकों को 1500 रुपए दिए जाएंगे। साथ ही होली के दिन ड्यूटी करने वाले चालक-परिचालकों को 300 रुपए और 90 प्रतिशत से अधिक लोडफैक्टर होने पर 500 रुपए दिए जाएंगे।
