मुरादाबाद : महिला ने साथियों संग कंप्यूटर ऑपरेटर को बेहोश कर लूटा, बनाई अश्लील वीडियो

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

वीडियो वायरल करने के नाम पर कंप्यूटर ऑपरेटर और उसके रिश्तेदारों से ट्रांसफर कराई रकम, एसपी सिटी के आदेश पर महिला व उसके साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

मुरादाबाद,अमृत विचार। मझोला थाना क्षेत्र की महिला ने चंदौसी नगर पालिका के कंप्यूटर ऑपरेटर से दोस्ती कर उससे साढ़े पांच हजार रुपये ले लिए। बाद में पैसे वापस करने के बहाने मुरादाबाद बुलाकर नशीला पदार्थ देकर उसे साथियों के साथ बंधक बना लिया। अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर सोने की अंगूठी, पर्स लूट लिया और 77 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिए। पीड़ित की शिकायत पर मझोला थाना पुलिस ने एक नामजद महिला और उसके छह साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर शुरू की है।

जनपद संभल चंदौसी थाना क्षेत्र के शक्तिनगर निवासी अंकित कुमार सक्सेना चंदौसी नगर पालिका में कंप्यूटर ऑपरेटर है। अंकित ने एसपी सिटी को शिकायती पत्र देकर बताया कि दो साल पहले उसके पास मुस्कान मैसी नाम की महिला अपने पति के साथ प्रधानमंत्री स्ट्रीट बेंडर योजना के तहत 10 हजार रुपये का ऑनलाइन आवेदन कराने आई थी। इसके बाद वह किसी न किसी काम से नगर पालिका कार्यालय पर आती थी, जिससे उससे अच्छी पहचान हो गई और फोन पर बातचीत भी होने लगी। अंकित के अनुसार फरवरी 2025 में मुस्कान मैसी ने मोबाइल कॉल और वाट्सएप कॉल करके उसे ऑनलाइन स्कीम के बारे में बताया और कहा कि पैसा लगाने पर धनराशि दो से तीन दिन में दोगुनी हो जाएगी। पीड़ित के अनुसार विश्वास करके उसने 10 फरवरी 2025 को ढाई हजार रुपये बारकोड से किसी आशीष नाम के व्यक्ति के खाते में दिए। जिसके बाद 19 फरवरी 2025 को मुस्कान मैसी ने किसी अनिल सिंह का बारकोड भेज कर उसमें 3 हजार रुपये ट्रांसफर कराए। 

अंकित कुमार के अनुसार तीन दिन बाद 22 फरवरी 2025 को उसने अपने पैसे भेजने को कहा तो मुस्कान मैसी ने कहा कि ऑनलाइन ट्रांसफर नहीं हो पा रहा है। मुरादाबाद आकर पैसे ले जाओ। पीड़ित उसी दिन शाम छह बजे अपना काम खत्म करने के बाद वह महिला के बताए अनुसार मुरादाबाद के मझोला क्षेत्र में साईं अस्पताल के पास पहुंच गया। वहां लगभग आधे घंटे बाद मुस्कान मैसी एक दूसरी महिला के साथ आई और ऑफिस तक चलने की बात कहकर पैदल ही एक घर में ले गई। आरोप लगाया कि वहां मुस्कान मैसी ने उसे पीने के लिए पानी दिया, जिसमें कुछ नशीला पदार्थ पहले से मिला था। पानी पीने के बाद वह बेसुध सा हो गया। तभी पांच युवक वहां और आ गए। सभी ने चाकू के बल पर उससे सोने की अंगूठी और पर्स लूट लिया, जिसमें 5 हजार रुपये थे। 

आरोप है कि चार युवकों ने चाकू के बल पर डरा धमका कर निर्वस्त्र कराया। बाद में मोबाइल से आरोपियों ने आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना ली। बाद में वीडियो वायरल करने और रेप के मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर पांच लाख रुपये की डिमांड शुरू कर दी। पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने उसके मोबाइल से खाते में रखे 27 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए। बाद में बहनोई, भाई और अन्य परिचितों से भी रकम ट्रांसफर करवाया। कुल 77 हजार रुपये आरोपियों ने लेने के बाद किसी तरह छोड़ा। 

पीड़ित के अनुसार अगले दिन आरोपी महिला मुस्कान मैसी ने वाट्सएप कॉल करके एक लाख रुपये की डिमांड की। धमकी दी कि रकम नहीं दी तो दुष्कर्म का मुकदमा लिखवा कर जेल भिजवा दूंगी। जिसके बाद पीड़ित ने परिवार वालों को आपबीती सुनाई और पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंचा। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी सिटी ने एफआईआर के आदेश दिए।एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मझोला थाने में महिला मुस्कान मैसी और उसके छह साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच करने के साथ ही आरोपियों की तलाश कर रही है।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : युवक ने बनाई युवती की अश्लील वीडियो, शादी से इनकार पर पिता-भाई को भेजी

संबंधित समाचार