शिकायतों के निस्तारण में फिर पिछड़ा कानपुर कमिश्नरेट; Kanpur जोन ने किया टॉप, 56 वें स्थान पर कमिश्नरेट

कानपुर, अमृत विवार। आईजीआरएस रैंकिंग में कानपुर कमिश्नरेट एक बार फिर से पिछड़कर 56 वें स्थान पर पहुंच गया जबकि कानपुर जोन ने एक बार फिर से टॉप किया। इससे पहले कमिश्नरेट ने टॉप किया था। कुछ मामलों का निस्तारण न होने के चलते कमिश्नरेट पिछड़ा है।
कमिश्नरेट पुलिस का आईजीआरएस रैंकिंग में उतार चढ़ाव वाला सिलसिला जारी है। आईजीआरएस रैंकिंग में जनवरी में टॉप करने के बाद ही कमिश्नरेट पुलिस इस बार जारी आंकड़ों में 56 वें स्थान पर खिसक गई। फरवरी में आईजीआरएस के विभिन्न मामलों के निस्तारण न करने के चलते कमिश्नरेट की रैंकिंग गिरी है।
जनवरी माह में कमिश्नरेट के 53 में से 52 थाने नंबर एक पर रहे थे। वहीं दिसंबर में कमिश्नरेट पुलिस 73 वें स्थान पर रही थी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार विभिन्न पैरामीटर पर पुलिस काम कर रही है। कुछ थानों के कई मामले पेंडिंग होने के चलते रैंकिंग में गिरावट आई है। सभी थाना प्रभारियों को मामलों के जल्द से जल्द निस्तारण के निर्देश दिए गए हैं।