कानपुर में होलिका दहन और जुमा पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम; जुलूस व शोभायात्रा पर सतर्कता, साउंड सिस्टम तेज न बजाने के निर्देश...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। होलिका दहन की रात 13 मार्च  को मस्जिदों में तरावीह चल रही होगी। इसके साथ ही अगले दिन जुमा के दिन रंग चलने को लेकर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर अधिकारियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। 

जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम और नोडल एडीएम से कहा कि त्योहार पर स्वास्थ्य, सुरक्षा, बिजली, पानी की सुविधाएं बेहतर रहें। बैठक में एडीएम सिटी डॉ. राजेश कुमार, एडीएम वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार, अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट चंद्रशेखर, एसडीएम सदर उपस्थित रहे।

तीन थानों में कंट्रोल रूम, तेज न बजें साउंड सिस्टम  

कोतवाली, रावतपुर, बाबूपुरवा थानों में कंट्रोल रूम स्थापित होंगे। होली खेलते समय साउंड सिस्टम की आवाज बहुत तेज न हो इसकी निगरानी के भी निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। 

जुलूस व शोभायात्रा पर सतर्कता

होलिका दहन के दिन रावतपुर रामलला मंदिर से मसवानपुर-जामा मस्जिद होते हुए निकलने वाले जुलूस के समय सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के साथ जिलाधिकारी ने चमनगंज थाना क्षेत्र में गंगा मेला पर 20 मार्च को शोभायात्रा पर सतर्कता तथा सरसैया घाट से बड़े चौराहे तक लगने वाले मेले को देखते हुए मार्ग पर सफाई कराने को कहा। 

लाठी मोहाल का धंसा मेनहोल ठीक कराएं 

लाठी मोहाल में बाबूराम सीताराम हलवाई की दुकान के बगल में मेनहोल धंस गया है, इसे तत्काल बनाने के निर्देश जिलाधिकारी ने नगरनिगम को दिए। चौक बाजार के पास सड़कों के गड्ढे भरने को कहा। 

ये भी पढ़ें- कानपुर में पत्नी और महिला मित्र ने संबंध बनाने से किया मना...किशोर पर निगाहें टेढ़ी, सुनसान जगह ले जाकर किया कुकर्म, हत्या की

संबंधित समाचार