कासगंज: नगला गुलरिया में दस दिन से अंधेरा, किसान सिंचाई को परेशान

कासगंज: नगला गुलरिया में दस दिन से अंधेरा, किसान सिंचाई को परेशान

ढोलना, अमृत विचार। ढोलना क्षेत्र के ग्राम नगला गुलरिया में दस दिनों से विद्युत आपूर्ति बाधित है, जिससे ग्रामीण परेशान हैं। दस दिनों से ग्रामीण अंधेरे में हैं, जिससे उनमें आक्रोश है। किसान फसलों की सिंचाई के लिए परेशान हैं। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से समस्या के समाधान की मांग की है।

ग्रामीणों का कहना है कि एक मार्च को ओलावृष्टि और तेज आंधी के कारण गांव के दो पोल टूट गए, जिससे उन पर रखा ट्रांसफार्मर जमीन पर गिर गया और लाइनें टूट गईं। इसके बाद विद्युत निगम को सूचना दी गई, लेकिन अभी तक नए पोल नहीं लगे हैं और ट्रांसफार्मर भी खराब पड़े हैं, जिससे गांव में दस दिनों से बिजली नहीं आ रही है।

गांव के किसानों की फसलें सूख रही हैं, और वे सिंचाई के लिए परेशान हैं। ग्रामीण मोबाइल चार्ज करने के लिए दूसरे गांव जा रहे हैं। अब मौसम भी गर्म होने लगा है, बिजली आपूर्ति न होने से दिक्कतें बढ़ गई हैं। रात में अंधेरा रहने के कारण चोरी जैसी घटनाओं की आशंका बनी हुई है।

ग्रामीणों की मांग
दस दिनों से बिजली की आपूर्ति बाधित है, जिससे ग्रामीणों को दिक्कतें हो रही हैं। शीघ्र पोल बदलवाकर ट्रांसफार्मर लगवाया जाए- होरीलाल।

पोल टूटे होने और ट्रांसफार्मर जमीन पर गिरे होने के कारण बिजली की आपूर्ति ठप है। समस्या का शीघ्र समाधान कराया जाए- मुनेश राजपूत।

मौके पर मौजूद ग्रामीण
नेम सिंह, इंद्रपाल सिंह, सुरेश कुमार, नाथू सिंह, मूलचंद, चरण सिंह, अखिलेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, सतीश चंद्र, रूपेश कुमार, वीर सिंह आदि।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: खुटार वन रेंज में बाघ की दहशत...वीडियो वायरल