Firozabad fire incident : सिल्वर पाउडर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की पांच गाड़ियों ने पाया काबू

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Amrit Vichar, Firozabad : जिले के उत्तर क्षेत्र में सोमवार को सिल्वर पाउडर बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लगने से भारी नुकसान हुआ‌। ‌‌ कई घंटे के प्रयास के बाद आग‌ पर नियंत्रण पाया जा सका। पुलिस सूत्रों ने बताया कि थाना उत्तर क्षेत्र के तहत द्वारका पुरी आवादी के बीच में स्थित सिल्वर पाउडर बनाने वाली फैक्ट्री में आज दोपहर अचानक आग लग जाने से धमाकों की आवाज से क्षेत्र मे अफरा तफरी मच गई। भीषण आग की जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम दम कलों के साथ मौके पर पहुंची।

सीएफओ संजय पांडे,सीओ अरुण कुमार चौरसिया तथा थाना प्रभारी राजेश‌ पांडे ने आसपास के मकान को सुरक्षा की दृष्टि से खाली करवाया। आग पर नियंत्रण बनाने के लिए पांच दमकल गाड़ियों को चारों तरफ लगाया गया जिससे आग आबादी क्षेत्र के मकानो की तरफ नहीं बढ़ सके। आग की विशाल लपटो और धमाकों की आवाज से क्षेत्र में दहशत रही। कई घंटे के प्रयास के बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका। बताया गया है कि दो महीने पहले भी हुए आग के हादसे में फैक्ट्री मालिक के घायल पुत्र की मौत भी हो चुकी‌ है। फायर अधिकारी ने बताया है कि आग लगने के कारण की जांच की जाएगी, वही फैक्ट्री कर्मचारी का कहना है कि बिजली के फाल्ट के कारण आग लगी है। 

यह भी पढ़ें-नयी परंपरा : लड्डू गोपाल की ओर से उपहार स्वरूप आये रंग से होली खेलेंगे बाबा काशी विश्वनाथ 

संबंधित समाचार