Bareilly: सोमपाल शर्मा बने भाजपा जिलाध्यक्ष...आंवला और महानगर में बदलाव नहीं

Bareilly: सोमपाल शर्मा बने भाजपा जिलाध्यक्ष...आंवला और महानगर में बदलाव नहीं

बरेली, अमृत विचार। भाजपा के संगठनात्मक जिला बरेली, आंवला के जिलाध्यक्ष और महानगर के अध्यक्ष की घोषणा का इंतजार आखिरकार समाप्त हो गया। प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर रविवार को स्मार्ट सिटी के ऑडिटोरियम में जिलाध्यक्षों की घोषणा जिले के पर्यवेक्षक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने की।

जीआईसी ऑडिटोरियम में उन्होंने बरेली जिलाध्यक्ष के तौर पर सोमपाल शर्मा के नाम की घोषणा की। वहीं अधीर सक्सेना को दोबारा महानगर अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई। उधर आदेश प्रताप सिंह को दोबारा आंवला जिलाध्यक्ष बनाया गया है। बरेली भाजपा जिलाध्यक्ष पद के लिए 27 और महानगर अध्यक्ष पद के लिए 40 लोगों ने आवेदन किया था। आवला जिलाध्यक्ष पद के लिए 22 आवेदन मिले थे। इस दौरान मंच पर वनमंत्री डॉ अरुण कुमार, गन्ना मंत्री संजय कुमार, सांसद छत्रपाल गंगवार, महापौर डॉ. उमेश गौतम समेत जिलेभर के जनप्रतिनिधि और नेता मौजूद रहे।

पहले से थे ये कयास
कई महीने से भाजपा नेताओं के बीच चर्चा बनी थी कि आंवला और महानगर के अध्यक्षों के नाम में कोई बदलाव नहीं। रविवार दोपह जब नामों की घोषणा हुई तो तमाम कयास सही साबित हुए। निवर्तमान बरेली जिलाध्यक्ष पवन शर्मा को छोड़कर आंवला जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह और महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना को उनके पद पर बरकार रखा गया।

 

ताजा समाचार

गोरखपुर में रफ्तार का कहर: बेकाबू कार ने एक ही परिवार के सात लोगों को रौंदा, मां-बेटी की मौत, अन्य घायल
कम नंबर आने पर बच्चे को डांटें नहीं, प्रेरित करें; Kanpur के GSVM मेडिकल कॉलेज के मनोरोग विशेषज्ञ व डीआईओएस ने अभिभावकों से की अपील... 
कानपुर में हाईस्कूल टॉपर स्वर्णिम कुशवाहा के घर पहुंची महापौर प्रमिला पांडेय: बधाई के साथ उज्जवल भविष्य की कामना की
मुरादाबाद: मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार, पैर में लगी गोली, निखिल हत्याकांड में पुलिस की कार्रवाई
हरदोई: अवस्थी ब्रदर्स के यहां फिर जीएसटी टीम ने की छापेमारी, व्यापारियों में हड़कंप
'कुल: द लिगेसी ऑफ द रायसिंह्स’ का ट्रेलर हुआ रिलीज