UP Police Constable Result : सिपाही भर्ती परीक्षा परिणाम में पाण्डेय और उपाध्याय बने ओबीसी! UPPRPB ने दी सफाई

Amrit Vichar, Lucknow Desk : उप्र पुलिस सिपाही भर्ती 2023 का परीक्षा परिणाम आने के बाद एक अजीबोगरीब विवाद सामने आया है। इस परीक्षा के तहत करीब 60 हजार से ज्यादा परीक्षार्थियों की सिपाही के पद पर भर्ती हुई है। उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट में कई नाम के टाइटल को लेकर आशंकाएं जाहिर की जा रही हैं।
दरअसल, कई उम्मीदवारों के उपनाम सामान्य वर्ग में आने वाली जातियों के हैं, लेकिन सेलेक्शन ओबीसी कैटेगरी में हुआ है। जब यह मामला तूल पकड़ने लगा तब उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने एक्स पर एक पोस्ट अपलोड कर सफाई दी है। पुलिस भर्ती बोर्ड ने कहा है कि सरनेम या टाइटल के आधार पर किसी अभ्यर्थी को सफल/असफल नहीं घोषित किया जाता। अभ्यर्थियों को सक्षम अधिकारियों की ओर से जारी जाति प्रमाण पत्रों के सत्यापन के बाद ही सफल/असफल घोषित किया जाता है।
पुलिस भर्ती बोर्ड ने कहा है कि इस प्रकरण में पंकज पांडेय नाम के अभ्यर्थी की जाति उसके प्रमाण पत्र के अनुसार गोसाई है। जबकि, शिवानी उपाध्याय की जाति जोगी है। यह दोनों जातियां ओबीसी कैटगरी में आती है। पुलिस भर्ती बोर्ड ने कहा है कि अगर किसी को भी विशिष्ट अभ्यर्थी की जाति के संदर्भ में कोई पुष्ट एवं प्रामाणिक जानकारी प्रदान करनी है तब वह उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के ई- मेल [email protected] पर सूचित कर सकता है। इस सम्बंध में समुचित जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस भर्ती बोर्ड ने कहा है कि किसी तरह की भ्रामक और अपुष्ट जानकारी वाली टिप्पणियां लिखने और प्रसारित करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- प्रेमिका की हत्या करने के बाद थाने पहुंचा प्रेमी , बोला कि रेलवे ट्रैक पर फेंक दी है युवती की लाश