प्रेमिका की हत्या करने के बाद थाने पहुंचा प्रेमी , बोला कि रेलवे ट्रैक पर फेंक दी है युवती की लाश

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Amrit Vichar, Lucknow Desk : गोमतीनगर थाना अंतर्गत प्रेमिका की हत्या करने के बाद प्रेमी थाने पहुंच गया। इसके बाद प्रेमी ने जो भी कहा उसे सुनकर पुलिसकर्मी भी हैरत में पड़ गए। प्रेमी ने कहा कि उसने प्रेमिका की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया है। इसके आधार पर पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया है। युवक के बताए गए घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को युवती का शव नहीं मिला है। फिलहाल, पुलिस युवक से पूछताछ करने में जुटी है।

 मूलरूप से बाराबंकी जनपद के लखपेड़ा बाग निवासी अमन कश्यप मजदूरी करता है।  वह विभूतिखंड स्थित एक फ्लाई ओवर के नीचे रहता है। अमन ने बताया कि शनिवार शाम करीब छह बजे प्रेमिका निधि से उसकी मुलाकात हुई। बातचीत में प्रेमिका ने बताया उसे बाराबंकी जाना है। रातभर प्रेमिका उसके साथ रही।

अगले सुबह वह प्रेमिका को छोड़ने के निकला। तब रेलवे ट्रैक के पास प्रेमिका उससे झगड़ने लगी। इसके बाद अमन ने प्रेमिका का दुपट्टे से गला कसकर उसकी हत्या कर दी। अमन ने बताया कि प्रेमिका की हत्या करने के बाद वह थाने पहुंचा। बताया कि उसने प्रेमिका की हत्या कर उसके शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया है। गोमतीनगर एसीपी विनय द्विवेदी ने बताया कि अमन की निशानदेही पर पुलिस ने घटनास्थल की जांच की, लेकिन युवती का शव नहीं मिला।  अमन लगातार पुलिस को गुमराह कर इधर-उधर की बातें कर रहा है। फिलहाल, पुलिस ने मामले की निष्पक्ष जांच कर विधिक कार्रवाई करेगी।  

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों के लिए वांछित लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडर की पाकिस्तान में हत्या

 

संबंधित समाचार