लखनऊः अटल आवासीय विद्यालय में एडमिशन के लिए आवेदन ज्यादा पर सीट कम

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

प्रवेश परीक्षा के बाद मेरिट के आधार पर हो रहा दाखिला

लखनऊ, अमृत विचारः श्रमिकों के बच्चो के बेहतर भविष्य के लिए सरकार की ओर से अटल आवासीय विद्यालय की स्थापना की गई थी जिसमें श्रमिकों के बच्चो को सीबीएसई बोर्ड के माध्यम से शिक्षा दी जा रही है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी लखनऊ मंडल में कक्षा 6 और कक्षा 9 के दाखिले के लिए सभी 6 जिलों से कई आवेदन आये जिसमें से दोनों कक्षाओं को मिलाकर 280 सीट पर ही दाखिला होना है।

अटल आवासीय विद्यालय में इस बार कक्षा 6 में 681 और कक्षा 9 में 486 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है। सहायक श्रमायुक्त सुमित कुमार ने बताया कि छात्र-छात्राओं का दाखिला एक अप्रैल को होना है। चयन प्रक्रिया में प्रवेश परीक्षा में पास छात्रों को मेरिट के आधार पर दाखिला मिलेगा। कक्षा 6 व 9 के लिए 140-140 सीट है जिनमें से 70 सीट छात्रों के लिए व 70 सीट छात्राओं के लिए आरक्षित की गई है। प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है। जल्द ही परिणाम घोषित कर दिये जायेंगे। अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा 12 तक शिक्षा व खाना रहना निशुल्क है।

यह भी पढ़ेः लखनऊः बढ़ाई गई फार्मर रजिस्ट्री की डेट, जल्द करें आवेदन

संबंधित समाचार