मैच खेलते समय मैदान पर गिरे पाकिस्तानी मूल के क्रिकेटर जुनैद जफर खान, भयंकर गर्मी के कारण हुई मौत

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

एडिलेड। पाकिस्‍तानी मूल के ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर जुनैद जफर खान की भीषण गर्मी के बीच खेले गए स्थानीय मैच के दौरान मैदान पर गिरने से मौत हो गई। यह घटना शनिवार को एडिलेड के कॉनकॉर्डिया कॉलेज ओवल में हुई, जहां ओल्ड कॉनकॉर्डियन्स और प्रिंस अल्फ्रेड ओल्ड कॉलेजियन्स के बीच मैच चल रहा था। मैच के दौरान जुनैद जफर खान अचानक मैदान पर गिर पड़े और उन्हें तुरंत मेडिकल सहायता दी गई, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जुनैद रमजान के रोजे में थे, लेकिन वह पूरे दिन पानी पी रहे थे। इस्लामिक नियमों के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति बीमार या अस्वस्थ महसूस करता है, तो उसे रोजे के दौरान पानी पीने की अनुमति होती है। दक्षिण ऑस्ट्रेलिया इस समय भीषण गर्मी की चपेट में है और मौसम विभाग के अनुसार उस समय तापमान 40 डिग्री से ऊपर था। एडीलेड टर्फ क्रिकेट संघ नियमों के अनुसार तापमान 42 डिग्री से ऊपर रहने पर मैच रद्द कर दिया जाना चाहिये।  

जुनैद के क्रिकेट क्लब ने कहा,हम अपने क्लब के अहम सदस्य के निधन से दुखी हैं। कोंकोर्डिया कॉलेज ओवल पर खेलते समय उनकी तबीयत बिगड़ी और सर्वश्रेष्ठ प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। उनके परिवार, दोस्तों और टीम के प्रति हमारी संवेदनायें। खान 2013 में आईटी उद्योग में काम के लिये पाकिस्तान से एडीलेड आये थे। 

ये भी पढे़ं : PAK vs NZ T20 Series : न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त 

संबंधित समाचार