जिला बार संघ चुनाव, 34 अधिवक्ताओं ने डाले टेंडर वोट

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

नैनीताल, अमृत विचार।  जिला बार एसोसिएशन के वर्ष 2025 की नई कार्यकारिणी के चुनाव के लिए मंगलवार को टेंडर वोट डाले गए। जिसमें कुल 34 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। मुख्य चुनाव अधिकारी नीरज साह ने बताया कि मतदान के दिन अधिवक्ताओं द्वारा जरूरी कार्य से बाहर जाने के चलते पहले मतदान के लिए आवेदन किए गए थे जिसके आधार पर एक दिन पहले टेंडर वोट डाले गए। जिला बार के विभिन्न पदों पर चुनाव के लिए बुधवार को सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक मतदान का समय निर्धारित है।

सह चुनाव अधिकारी संजय सुयाल ने बताया कि संघ में कुल 274 मतदाता पंजीकृत है बुधवार सुबह 10 बजे से बार कक्ष में मतदान प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। मतदान पूरा होने के बाद मतों की गणना व बुधवार शाम को ही विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी। अध्यक्ष पद पर जहां कुल चार उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं वहीं उपाध्यक्ष सचिव उपसचिव सहित सभी पदों पर दो-दो उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। प्रचार के अंतिम दिन उम्मीदवारों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी।

उधर बुधवार को निष्पक्ष मतदान कराने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। इस दौरान मुख्य चुनाव अधिकारी नीरज साह सहायक चुनाव अधिकारी संजय सुयाल, हेमंत धुसिया, मोहन नाथ गोस्वामी, गौरव भट्ट व बार क्लर्क मयंक सनवाल आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार