सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर भाजपा नेता ने की आत्महत्या, विधानसभा में शोक

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

जम्मू। जम्मू-कश्मीर विधानसभा ने भाजपा नेता एवं गुरेज से पूर्व निर्दलीय विधायक फकीर मोहम्मद खान की मृत्यु पर बृहस्पतिवार को शोक व्यक्त किया। भाजपा प्रवक्ता ने बताया कि खान (62) ने श्रीनगर के तुलसीबाग स्थित सरकारी आवास में खुद को गोली मार ली।

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने खान के आत्महत्या करने की जानकारी विधानसभा में दी, जिसके बाद सदन में दो मिनट का मौन रखकर पूर्व विधायक को श्रद्धांजलि दी गयी। मुख्यमंत्री ने कहा, "मैं इस दुखद खबर पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। हम उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।"

विधानसभा अध्यक्ष अब्दुल रहीम राथर, विपक्ष के नेता सुनील शर्मा और नेशनल कॉन्फ्रेंस के सदस्य नजीर गुरेजी ने भी खान की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया। 

ये भी पढ़ें- लखनऊ: भ्रष्टाचार पर सीएम योगी का बड़ा एक्शन, IAS अभिषेक प्रकाश को किया सस्पेंड

संबंधित समाचार