क्या टेस्ला पर हमले करने वालों को होगी सजा? एलन मस्क ने तोड़फोड़ की कार्रवाई को 'आतंकवाद' बताया 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

वाशिंगटन। अमेरिकी अरबपति एवं ‘स्पेसएक्स’ के संस्थापक एलन मस्क ने अपनी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला के खिलाफ तोड़फोड़ की कार्रवाई को 'आतंकवाद' बताया है। मस्क ने ‘एक्स’ पर कहा, इसमें कोई संदेह नहीं है कि टेस्ला स्टोर में गोलियां चलाना और सुपरचार्जर को जलाना आतंकवाद की कार्रवाई है। 

अमेरिकी मीडिया ने पुलिस का हवाला देते हुए सोमवार को बताया कि टेक्सास के ऑस्टिन शहर में एक टेस्ला डीलरशिप में ‘आग लगाने वाले’कई उपकरण पाए गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस ने कथित तौर पर बिना किसी घटना के उपकरणों को सुरक्षित रूप से हटा दिया। हाल के हफ्तों में, कम से कम 13 राज्यों में कई टेस्ला वाहनों को निशाना बनाया गया है। यह घटना टेस्ला और उसके मालिक के खिलाफ बढ़ते विरोध के बीच हुई है। 

पुलिस ने उपकरणों को हटाने के बाद जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पिछले हफ्ते अटॉर्नी जनरल पामेला बॉन्डी ने हमलों को घरेलू आतंकवाद से कम कुछ नहीं बताया और उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि न्याय विभाग ने पहले ही कई व्यक्तियों के खिलाफ आरोप दायर किए हैं, जिन्हें पांच साल तक की जेल की सजा हो सकती है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को टेस्ला वाहनों और डीलरशिप के खिलाफ तोड़फोड़ के कृत्यों के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों को अल साल्वाडोर की जेलों में भेजने का सुझाव दिया। 

ये भी पढे़ं : श्रीलंका की अदालत ने मैच फिक्सिंग मामले में भारतीय नागरिक को चार साल की सजा सुनाई 

संबंधित समाचार