लखीमपुर खीरी: संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत, शव छोड़ भागे परिजन

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना नीमगांव क्षेत्र के गांव हजनपुर निवासी एक 21 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। ससुराल पक्ष के लोग शव घर में छोड़कर भाग निकले। सूचना पर मायके पक्ष के लोग जब मौके पर पहुंचे तो शव जमीन पर पड़ा मिला। मायके वालों ने पति समेत अन्य ससुरालीजनों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
 
थाना मैलानी क्षेत्र के गांव दुलारेपुर निवासी दाताराम ने बताया कि उन्होंने अपनी  पुत्री राजेश्वरी (21) की शादी थाना नीमगांव क्षेत्र के गांव हजनपुर निवासी नैमिष के साथ करीब 11 माह पहले की थी। बेटी को दान दहेज भी दिया था, लेकिन अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर ससुरालीजन उनकी बेटी राजेशवरी को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे। लोकलाज के चलते दो बार सुलह समझौता भी हुआ था। मृतका के भाई प्रदीप ने बताया कि शादी में बिना सेल्फ वाली बाइक दहेज में दी थी, जबकि नैमिष सेल्फ से चलने वाली बाइक मांग रहे थे। मांग न पूरी होने पर उनकी बहन को मार दिया गया। 

घटना की जानकारी उनको शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे मिली। जब हजनपुर पहुंचे तो बहन का शव जमीन पर पड़ा था। मौके पर पुलिस मौजूद थी, लेकिन ससुराली पक्ष का एक भी व्यक्ति मौके पर नहीं था। सभी घर छोड़कर भाग गए थे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं एसओ सुनीता कुशवाहा ने बताया कि महिला का शव फंदे पर लटका मिला है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज