Barabanki News : वायरल वीडियो झूठा, साइबर क्राइम में मामला दर्ज
बाराबंकी : सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर एक वायरल वीडियो में आईएएस परीक्षा में नकल कराने का दावा झूठा साबित हुआ। डा राकेश पीआरजे नामक टवीटकर्ता ने सिटी लॉ कालेज का एक वीडियो पोस्ट करते हुए आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बिना परीक्षा के आईएएस अधिकारियों की भर्ती की गई है और अब कलेक्टर जैसे अधिकारी भी नकल से पास होकर देश चला रहे हैं।
इस वीडियो की जांच की गई, तो यह स्पष्ट हुआ कि यह वीडियो 27 फरवरी 2024 को सिटी लॉ कालेज की विधि त्रिवर्षीय और पंचवर्षीय प्रथम पाली की परीक्षा का था। संबंधित कालेज के खिलाफ पहले ही डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या द्वारा कार्रवाई की जा चुकी है। इस कालेज में अब तक यूपीएससी की कोई परीक्षा नहीं हुई है।
इस प्रकार का भ्रामक वीडियो पोस्ट करने के कारण ट्वीटकर्ता के खिलाफ प्रधानमंत्री कार्यालय और संघ लोक सेवा आयोग को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए साइबर क्राइम थाना पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें:- Ayodhya Crime News : रामनवमी मेले में चोरी व लूटपाट करने आई पांच महिलाएं गिरफ्तार
