गोरखपुर : 1200 करोड़ से बने केयान डिस्टिलरी प्लांट का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन, कहा- इथनॉल से किसान होंगे खुशहाल, चलेंगी गाड़ियां और हवाई जहाज
लखनऊ, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर के सहजनवां में 1200 करोड़ से इथनॉल बनाने वाली केयान डिस्टिलरी प्लांट का उद्घाटन करते हुए कहा कि इससे किसान खुशहाल होंगे। पेट्रोल और डीजल की जगह इथनॉल से गाड़ियां और हवाई जहाज भी चल सकेंगे। विदेशी मुद्रा की बचत के साथ किसानों को दोहरी कमाई का मौका मिलेगा। अब खराब अनाज व पराली से भी लाभ कमा सकेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्लांट शराब बनाने की फैक्ट्री नहीं, बल्कि 30 एकड़ में फैला यह प्लांट अनाज से इथनॉल बनाएगा, जो देश और किसानों के लिए फायदेमंद साबित होगा। भारत हर साल 7-8 लाख करोड़ रुपये का पेट्रोल-डीजल खरीदता है। अनाज से इथनॉल बनेगा, तो विदेशी मुद्रा बचेगी और किसानों की आमदनी बढ़ेगी। इससे देश मजबूत होगा और युवाओं को रोजगार मिलेगा। कहा कि यहां रोजाना साढ़े तीन लाख लीटर इथनॉल बनेगा, जो आगे बढ़कर पांच लाख लीटर तक पहुंचेगा। इस प्लांट में रेक्टिफाइड स्पिरिट भी तैयार होगी, जिसका इस्तेमाल आधुनिक दवाइयों में होगा। पहले सड़ा हुआ अनाज और गन्ना बेकार जाता था, लेकिन अब इससे इथनॉल बन रहा है। प्रदेश में 177 करोड़ लीटर इथनॉल बन रहा है, जो पेट्रोल-डीजल के साथ मिलाया जा रहा है। योगी ने आठ साल में बदली गोरखपुर की तस्वीर का विस्तार से चर्चा की।
मुख्यमंत्री ने गोरखपुर में केयान डिस्टिलरी के नाम से इथनॉल प्लांट स्थापित करने वाले उद्यमी विनय कुमार सिंह, उनके परिवारजनों और कंपनी में कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों को रामनवमी की शुभकामनाएं भी दीं।
