दिल्ली के सरकारी स्कूलों में रोहिंग्या के बच्चों को दाखिला दिला रही भाजपा, AAP ने लगाया आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर रोहिंग्या के बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिला दिलाने का आरोप लगाते हुए उस पर रोहिंग्या को संरक्षण देने का आरोप लगाया आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि भाजपा ने रोहिंग्या के नाम पर वोट लेकर सरकार बना लिया, लेकिन कार्रवाई का जब समय आया है, तब उनके बच्चों को स्कूलों में दाखिला दिलाने का काम कर रही है। 

इससे भाजपा का दोहरा चरित्र सामने आ गया है। श्री झा ने कहा कि भाजपा ने दिल्ली के लोगों से वादा किया था कि रोहिंग्या की पहचान कर उन्हें यहां से निकालने का काम करेगी, लेकिन वह लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा दिल्ली के सरकारी स्कूल में रोहिंग्या के बच्चों का दाखिला करा रही है। 

उन्होंने कहा कि नौ बच्चों का दाखिला खजूरी खास स्थित सर्वोदय कन्या विद्यालय में हुआ है। इसी प्रकार खजूरी खास में ही 10 बच्चों का दाखिला सर्वोदय बाल विद्यालय में हुआ है। उन्होंने कहा कि ये दोनों स्कूल दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा के करावल नगर क्षेत्र में हैं।  

यह भी पढ़ें:-Stock Market में भारी गिरावट पर कांग्रेस का तंज, कहा- मोदी और ट्रंप अपनी ही अर्थव्यवस्थाओं को आघात पहुंचाने में माहिर

संबंधित समाचार