Air India Pee Gate: एयर इंडिया की फ्लाइट में फिर पेशाब कांड, एक यात्री ने दूसरे यात्री पर किया टॉयलेट

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली/मुंबई। राष्ट्रीय राजधानी से बुधवार को बैंकॉक जा रही एअर इंडिया की उड़ान के दौरान एक यात्री ने एक अन्य यात्री पर कथित तौर पर पेशाब कर दिया। सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एअर इंडिया ने नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) को घटना की सूचना दे दी है।

घटना के बारे में पूछे जाने पर नागर विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू ने बुधवार को कहा कि मंत्रालय घटना का संज्ञान लेगा और विमानन कंपनी से बात करेगा। नायडू ने दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘यदि कोई गलत चीज हुई है तो हम आवश्यक कार्रवाई करेंगे।’’ 

ये भी पढ़ें- भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस का मास्टर प्लान तैयार, कांग्रेस अधिवेशन में ‘न्यायपथ प्रस्ताव’ हुआ पारित

संबंधित समाचार