विश्व नवकार महामंत्र दिवस पर गुजरात के मुख्यमंत्री ने जारी किया विशेष डाक आवरण और विरूपण, क्यों है खास जानिए
अमृत विचार। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने 'विश्व नवकार महामंत्र दिवस' पर बुधवार को विशेष डाक आवरण और विरूपण जारी किया। भारतीय डाक विभाग द्वारा जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (जीतो) की ओर से नौ अप्रैल को अहमदाबाद के GMDC मैदान पर आयोजित ‘विश्व नवकार महामंत्र दिवस’ पर एक विशेष आवरण और विरूपण श्री पटेल द्वारा जारी किया गया।
उत्तर गुजरात परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने उन्हें विशेष आवरण की प्रथम प्रति भेंट की। इस विशेष आवरण पर 'भगवान पार्श्वनाथ का 2800 वां निर्वाण कल्याणक' पर जारी डाक टिकट लगाकर इसका विशिष्ट विरूपण किया गया। यह आयोजन जैन समुदाय की ओर से विश्व शांति और अहिंसा के संदेश को फैलाने के उद्देश्य से किया गया।
इस दौरान सुबह 0801 बजे से लेकर 0936 बजे तक एक साथ 25 हजार से अधिक लोगों ने नवकार मंत्र का सामूहिक जाप किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नयी दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम से पूरे भारत को वर्चुअली संबोधित किया। उन्होंने नवकार मंत्र के गहन आध्यात्मिक अनुभव साझा करते हुए मन में शांति एवं स्थिरता लाने की इसकी क्षमता पर चर्चा की।
उन्होंने कहा,“ नवकार महामंत्र सिर्फ मंत्र नहीं है। ये हमारी आस्था का केंद्र है। हमारे जीवन का मूल स्वर, और इसका महत्व सिर्फ आध्यात्मिक नहीं है। ये स्वयं से लेकर समाज तक सबको राह दिखाता है, जन से जग तक की यात्रा है। इस मंत्र का प्रत्येक पद ही नहीं, बल्कि प्रत्येक अक्षर अपने आप में मंत्र है।" प्रधानमंत्री ने सामूहिक नवकार मंत्र के जाप के बाद सभी से नौ संकल्प लेने का भी आग्रह किया।
गुजरात के गृह मंत्री श्री हर्ष संघवी भी अहमदाबाद में आयोजित कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े। पोस्टमास्टर जनरल श्री यादव ने बताया कि ‘'विश्व नवकार महामंत्र दिवस' पर विशेष आवरण को एक विशिष्ट प्रतीक के रूप में तैयार किया गया है। इसमें नवकार मंत्र ‘नमो अरिहंताणं, नमो सिद्धाणं, नमो आयरियाणं, नमो उवज्झायाणं, नमो लोए सव्वसाहूणं, एसो पंच नमुक्कारो, सव्व पावप्पणासणो, मंगलाणं च सव्वेसिँ, पढमं हवइ मंगलं’ को प्रदर्शित किया गया है।
ऐसे में एक प्रतिष्ठित सांस्कृतिक प्रतीक के रूप में जारी इस विशेष आवरण के माध्यम से युवा पीढ़ी अपनी संस्कृति और विरासत से अवगत हो सकेगी। ये विशेष आवरण फिलेटली का एक अद्भुत हिस्सा बनकर और डाक टिकट लगकर देश-विदेश में भी जायेंगे, जहाँ नवकार महामंत्र की गाथा को लोगों तक फैलाएंगे और इसका देश-विदेश में व्यापक प्रचार-प्रसार हो सकेगा।
गौरतलब है कि नवकार महामंत्र दिवस आध्यात्मिक सद्भाव और नैतिक चेतना का एक महत्वपूर्ण उत्सव है और यह जैन धर्म में सबसे अधिक पूजनीय और सार्वभौमिक मंत्र नवकार महामंत्र के सामूहिक जाप के माध्यम से लोगों को एकजुट करने का प्रयास करता है। अहिंसा, विनम्रता और आध्यात्मिक उत्थान के सिद्धांतों पर आधारित यह मंत्र प्रबुद्ध व्यक्तियों के गुणों को श्रद्धांजलि देता है और आंतरिक परिवर्तन को प्रेरित करता है। यह दिवस सभी व्यक्तियों को आत्म-शुद्धि, सहिष्णुता और सामूहिक कल्याण के मूल्यों पर चिंतन करने के लिए प्रोत्साहित करता है।
शांति और एकजुटता के लिए इस वैश्विक मंत्रोच्चार में देश-विदेश से तमाम लोग शामिल हुए। उन्होंने पवित्र जैन मंत्र के माध्यम से शांति, आध्यात्मिक जागृति और सार्वभौमिक सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए भाग लिया। इस अवसर पर टोरेंट समूह के अध्यक्ष सुधीर मेहता, जीतो की अहमदाबाद इकाई अध्यक्ष ऋषभ पटेल, जीतो के चीफ सेक्रेटरी मनीष शाह, कन्वीनर आसित शाह, वाइस चेयरमैन वैभव शाह, प्रकाश भाई संघवी, गणपतराज चौधरी, अहमदाबाद GPO डिप्टी चीफ पोस्टमास्टर अल्पेश शाह और जैन समुदाय के विभिन्न पंथों जैसे श्वेतांबर, दिगंबर, तेरापंथी, स्थानकवासी आदि के साधु-साध्वी, आचार्य, गच्छाधिपति आयोजन में शामिल हुए।
ये भी पढ़े : Singer इंडिया ने लाॅन्च किया क्लाउड एक्स कूल फैन, लोगों को गर्मी से दिलाएगा राहत
