बरेली: पिटबुल ने युवक पर किया जानलेवा हमला, हाथ-पैर जख्मी

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

बरेली, अमृत विचार: पिटबुल कुत्ते ने युवक पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। इस संबंध में एक व्यक्ति ने एक्स के जरिये बरेली पुलिस से शिकायत की है।

प्रेमनगर के जाटवपुरा निवासी विपिन कुमार ने बताया कि उनके मोहल्ले के एक व्यक्ति ने पिटबुल कुत्ता पाल रखा है। गुरुवार को वह घर से बाहर टहल रहे थे, तभी कुत्ता उन पर भौंकने लगा।

उन्होंने कुत्ता के मालिक से हटाने को कहा, लेकिन उसने उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया। इसके बाद कुत्ता ने उन पर हमला कर दिया।

जिससे उनके हाथ और पैर घायल हो गए। शोर शराबा सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे तो मालिक कुत्ता लेकर भाग गया।

ये भी पढ़ें- शराबी हुए और शौकीन! बरेली में हर साल टूट रहा शराबखोरी का रिकॉर्ड

संबंधित समाचार