शराबी हुए और शौकीन! बरेली में हर साल टूट रहा शराबखोरी का रिकॉर्ड

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

बरेली, अमृत विचार: बरेली मंडल के चारों जिलों में शौकिनों ने बीते साल 32 करोड़ रूपयों से अधिक की शराब गटक ली। पिछले वित्तीय वर्ष की अपेक्षा इस बार 3 करोड़ 24 लाख रुपये अधिक शराब पी गई। पिछले साल ये आंकड़ा 28 करोड़ 76 लाख रुपये था। इसमें देशी शराब पीने वालों की संख्या अधिक और बीयर पीने वालों की संख्या सबसे कम रही। ।

वित्तीय वर्ष 2024-25 में मंडल के लोगों ने कुल 32 करोड़ रुपये से अधिक की शराब पी। इनमें देशी शराब 12 करोड़ 97 लाख रुपये, अंग्रेजी 15 करोड़ 60 लाख रुपये की बेची गई। वहीं, 3 करोड़ 45 लाख रुपये की ही बीयर बेची जा सकी। अगर 2023-24 की बात करें तो देशी 11 करोड़ 80 लाख, अंग्रेजी 13 करोड़ 60 लाख, जबकि, तीन करोड़ 36 लाख रुपये का बीयर बेची गई थी।

इधर इस बार आबकारी विभाग ने पूरे मंडल से सिर्फ लाइसेंस फीस ही 208 करोड़ रुपये जमा कराई है। जो पिछले साल के अपेक्षा काफी ज्यादा है। उप आबकारी आयुक्त शैलेंद्र सिंह ने बताया कि इस वर्ष पिछले बार की अपेक्षा अधिक शराब की बिक्री हुई है। साथ ही इस बार अधिक फार्म भी बेचे गए थे।

ये भी पढ़ें- बरेली की सड़कों पर दौड़ रहीं करोड़ों की कारें, विदेशी बाइकों का जलवा

संबंधित समाचार