बरेली की सड़कों पर दौड़ रहीं करोड़ों की कारें, विदेशी बाइकों का जलवा

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

महिपाल गंगवार, अमृत विचार: शहर के युवाओं के बीच लग्जरी कार और विदेशी बाइकों का क्रेज बढ़ गया है। परिवहन विभाग में वाहन पंजीकरण के आंकड़े भी यही बता रहे हैं। तीन सालों में महंगी कार और बाइकें के प्रति युवाओं का रुझान बढ़ा है। ऑडी, बीएमडब्ल्यू, जगुआर, रेंज रोवर, मर्सिडीज जैसी कंपनियों की कारें सड़कों पर फर्राटा भर रही हैं। इसमें कावासाकी निंजा, जेड 900 और हार्ले डेविडसन जैसी रेसिंग बाइकें भी शामिल हैं।

आंकड़ों के अनुसार तीन साल में 50 लाख से तीन करोड़ रुपये तक कीमत की 28 लग्जरी कारें आरटीओ में पंजीकृत हुई हैं। इनमें सबसे ज्यादा बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज और लैंड रोवर जैसी कार शामिल हैं। अधिक टैक्स लगने के बावजूद इन गाड़ियों का क्रेज बढ़ रहा है।

इनके अलावा तीन से सात लाख रुपये तक कीमत की करीब 16 बाइकें पंजीकृत हुई हैं। विभागीय अफसरों के मुताबिक लग्जरी कार और बाइक शहर में नहीं मिलने पर लोग चंडीगढ़, दिल्ली, मुंबई, लखनऊ जैसे बड़े शहरों से इन्हें खरीद रहे हैं।

बरेली में आकर पंजीकरण करा रहे हैं। आरटीओ प्रवर्तन दिनेश कुमार ने बताया कि विदेशी कार खरीदने के बाद वाहन स्वामी दो साल तक नहीं बच सकते हैं। ऐसे इसलिए क्योंकि नियमों के मुताबिक जिसे कार बेचेंगे, उसके नाम ट्रांसफर नहीं हो सकती है।

पंजीकृत कारों के मॉडल और अनुमानित कीमत
मर्सडीज बेंच 535 0 डी-1.17 करोड़, बीएमडब्ल्यू सिग्नेचर-1.7 करोड़, मर्सडीज बेंज जीएलएस 1.29 करोड़, बीएमडब्ल्यू एक्स 1-52.50 लाख, किआ कार्निवल-63.91 लाख, बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज 74.90 लाख, बीएमडब्ल्यू एक्स 5-1.11 करोड़, लैंड रोवर डिस्कवरी-1.43 करोड़, लैंड रोवर डिफेंडर 2.79 करोड़, लैंड रोवर रेंज रोवर 4.98 करोड़ रुपये।

शहर में लग्जरी कारें और विदेशी बाइकों की संख्या साल दर साल बढ़ रही है। चौड़ी और आरामदायक सड़क होने की वजह से लोग महंगी बाइक और कार लेना ज्यादा पसंद कर रहे हैं- मनोज कुमार, एआरटीओ, प्रशासन

ये भी पढ़ें- बरेली: ब्लैकलिस्ट फर्म को टेंडर, बजट पांच गुना बढ़ा… पर हरियाली गायब

संबंधित समाचार