कानपुर में चिकित्सक की मौत: सड़क हादसे में सिर पर आईं थीं गंभीर चोटें, हेलमेट न लगाना पड़ गया भारी

कानपुर में चिकित्सक की मौत: सड़क हादसे में सिर पर आईं थीं गंभीर चोटें, हेलमेट न लगाना पड़ गया भारी

कानपुर, अमृत विचार। नौबस्ता सागरपुरी रोड पर बाइक की टक्कर से चिकित्सक को गंभीर चोटें आईं। परिजन बिधनू सीएचसी फिर हैलट ले गए, जहां इलाज के दौरान डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक हेलमेट नहीं पहने था और सिर की चोटें ही उसकी मौत का कारण बनीं। अगर हेलमेट पहने होता तो जान बच सकती थी। 

हनुमंत विहार के गल्लामंडी निवासी 47 वर्षीय नरेंद्र गुप्ता चिकित्सक थे, रमईपुर से पहले औंधा के पास उनकी क्लीनिक थी। उनके साले अमन गुप्ता ने बताया कि नरेंद्र दोपहर के समय क्लीनिक से खाना खाने घर आते थे। शुक्रवार दोपहर एक बजे वह घर जा रहे थे, तभी सागरपुरी रोड पर तेज गति बाइक सवार ने उनकी बाइक में सीधी टक्कर मार दी। जिससे वह उछलकर सिर के बल गिरे। टक्कर मारने वाले ने कोई मदद नहीं की और भाग निकला। 

राहगीरों व पुलिस की सूचना पर करीब आधे घंटे बाद उन्हें बिधनू सीएचसी ले गए, जहां से चिकित्सकों ने हैलट रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान शुक्रवार देर रात उनकी मौत हो गई। अमन के अनुसार नरेंद्र के परिवार में पत्नी पूनम व दो बच्चे आकाश व जया हैं। उन्होंने बताया कि नरेंद्र के सिर पर ही गंभीर चोटें आई थीं। नाक व मुंह से काफी खून निकला। अगर हेलमेट पहने होते तो जान बच सकती थी।

यह भी पढ़ें- कानपुर में तंत्र-मंत्र में फंसाकर एयरफोर्स अफसर से 9.50 लाख ठगे: घर से बीमारी भगाने व दबा धन दिलाने का दिया झांसा