रिटायर्ड सैन्य अधिकारी से 23 लाख रुपये की ठगी, यूपीडा अधिकारी बनकर दिया झांसा
लखनऊ, अमृत विचार | जालसाज ने यूपीडा की सलाहकार समिति का सदस्य बनकर पत्नी संग मिलकर सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी और उनके साथी को फंसाया। जमीन दिलाने के नाम पर आरोपियों ने 23 लाख रुपये ऐंठ लिए। आरोपियों ने जमीन ख्ररीदवाने और डिफेंस कॉरिडोर में अधिग्रहण कराने का झांसा दिया था। फर्जीवाड़े में आरोपी के भाई और यूपीडा के एक अधिकारी भी शामिल थे। DCP साउथ निपुण अग्रवाल के निर्देश पर गोसाईगंज पुलिस ने जालसाज दंपति, उसके भाई, भट्ठा मालिक और यूपीडा अधिकारी समेत सात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
निलमथा हरिहरपुर निवासी सेवानिवृत्त नायब सूबेदार राजेश कुमार सिंह और उनके साथी सूबेदार परमानंद सिंह निलमथा के रहने वाले हैं। राजेश कुमार सिंह ने बताया कि वर्ष 2024 में उनकी मुलाकात गोसाईगंज हसनापुर निवासी उमाकांत और उनकी पत्नी मनोकामनी से हुई। बातचीत में उमाकांत ने बताया कि वह यूपीडा की सलाहकार समिति में सदस्य है। इसके चलते उन्हें यूपीडा की योजनाओं के बारे में सभी जानकारी हैं। वह अपनी और भाई संदीप, कुलदीप के नाम से दर्ज जमीनों को बेच रहे हैं। इसके बाद उमाकांत ने दोनों रिटायर्ड सैन्य अधिकारियों की मुलाकात अपने रिश्तेदार आशीष कुमार, आशिक अली निवासी सलेमपुर गोसाईंगंज और विनय ब्रिक फील्ड भट्ठा के मालिक विनय और खुद को यूपीडा का अफसर बताने वाले राकेश कुमार मौर्य से मुलाकात कराई।
उमाकांत और राकेश मौर्य ने उन्हें बताया कि वे जो जमीन दिला रहे हैं उसका अधिग्रहण डिफेंस कॉरिडोर में करा देंगे। जमीन से संबंधित कई दस्तावेज भी दोनों ने दिखाए थे। पीड़ित आरोपियों की चिकनी चुपड़ी बातों में फंस गए। आरोपियों ने जमीन के नाम पर 5,71500 रुपये का चेक और 17,28500 रुपये नकद लिए। 23 लाख लेने के बाद भी आरोपियों ने जमीन की रजिस्ट्री नहीं की। संपर्क करने पर टालमटोल करने लगे। पीड़ितों ने दबाव बनाया तो आरोपियों ने धमकाया। घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने कई बार आरोपियों को फोन कर बुलाया, लेकिन सामने नहीं आया। दबाव बनाने पर 5 अगस्त 2024 को आरोपी उमाकांत गोसाईगंज थाने पहुंचा।
तत्कालीन थाना प्रभारी के सामने आरोपी ने रुपये लेने की बात कबूली। साथ ही रुपये वापस करने के लिए एक सप्ताह का समय मांगा। इसके बाद भी आनाकानी देख सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारियों ने डीसीपी साउथ को घटना की जानकारी दी। निर्देश पर गोसाईगंज पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जाली दस्तावेज के आधार पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर बृजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़े : सौंफ के पानी से होते हैं ये लाभ, शरीर की किन समस्याओं को करता है दूर जानिए
