कार सवार तेल चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हल्द्वानी, अमृत विचार : काठगोदाम थाना क्षेत्र में पुलिस ने कार सवार तेल चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। लमगढ़ा शहर फाटक अल्मोड़ा निवासी त्रिलोचन पुत्र विशन राम ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा कि उन्होंने गौलापार स्थित एक पेट्रोल पम्प से वाहन में तेल भराया और बाईपास के पास गाड़ी खड़ी कर सो गए। कुछ देर बाद उन्हें कुछ आवाज सुनाई दी। गाड़ी से उतर कर देखा तो एक व्यक्ति गाड़ी के टैंक से तेल चोरी कर रहा था।
त्रिलोचन को देखते ही तेल चोर तेल का गैलन और पाइप को अपनी कार मे रख कर फरार हो गया। त्रिलोचन का कहना है कि चोर स्लेटी रंग की स्विफ्ट कार से फरार हुआ। काठगोदाम थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।
