गोंडा: लापरवाही में फंसे जिले के 33 राजस्व निरीक्षक, डीएम ने रोका वेतन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

धारा-24 के मामलों में लापरवाही बरतने पर की गयी कार्रवाई

गोंडा, अमृत विचार। शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही भारत ने पर जिले के 33 राजस्व निरीक्षक फंस गए हैं। उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2006 की धारा 24 के तहत आने वाली शिकायतों का निस्तारण करने में लापरवाही बरतने वाले इन राजस्व निरीक्षकों का वेतन जिलाधिकारी ने बाधित कर दिया है।

डीएम ने साफ कर दिया है कि अगर शिकायतों के निस्तारण में रुचि नहीं है तो फिर वेतन भी नहीं मिलेगा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने यह कार्रवाई राजस्व कार्यों की समीक्षा के बाद की है। समीक्षा के दौरान उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2006 की धारा-24 के अंतर्गत लंबित प्रकरणों के निस्तारण में शिथिलता पायी गयी थी।

दरअसल उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2006 की धारा 24 के तहत कोई भी व्यक्ति संक्रमणीय भूमि की पैमाइश करवा सकता है। इसके लिए, आवेदक को प्रार्थना पत्र के साथ नक्शा, खसरा, खतौनी (की प्रमाणित प्रति) और निर्धारित शुल्क की रसीद संलग्न करनी होती है। यह जनहित से जुड़ी अत्यंत महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, जिससे न केवल भूमि से जुड़े विवाद सुलझते हैं,  बल्कि सरकारी अभिलेख भी अद्यतन रहते हैं।

पिछले निर्देशों के बावजूद राजस्व निरीक्षकों ने मार्च 2025 में 10 से भी कम प्रकरणों का निस्तारण किया। समीक्षा के बाद जिलाधिकारी ने इसे गंभीर लापरवाही माना और सख्त कदम उठाते हुए जिले के चारों तहसीलों के 33 राजस्व निरीक्षकों का वेतन अग्रिम आदेश तक बाधित कर दिया। डीएम ने स्पष्ट किया है कि प्रशासनिक कार्यों में उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ऐसे मामलों में अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होने सभी संबंधित एसडीएम को व्यक्तिगत रूप से इस तरह के मामलों की मॉनीटरिंग करने और धारा-24 के सभी लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। 

इनका रोका गया वेतन 

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जिन राजस्व निरीक्षकों का वेतन रोका है उनमें तरबगंज तहसील के हनुमान प्रसाद पाण्डेय, आदित्य प्रसाद सिंह, जावेद अख्तर, नन्दलाल यादव, वीरेन्द्र प्रताप सिंह, राजेन्द्र प्रसाद वर्मा, सुशील कुमार पाण्डेय व अरुण कुमार सिंह, मनकापुर तहसील के राकेश कुमार गुप्ता, राज किशोर श्रीवास्तव, हरिशंकर सिंह, कन्हैयालाल, राजकुमार पाण्डेय, रमेश चन्द्र वर्मा, ज्ञानदास, कुंवर बहादुर मौर्या, सदर तहसील के अशोक कुमार शुक्ला, परशुराम, करुणेश कुमार, ज्ञानप्रकाश मिश्र, मोहम्मद अकलीम, दिनेश प्रताप तिवारी, देवी प्रसाद, निरंकार प्रसाद तथा करनैलगंज तहसील के अम्बर प्रसाद तिवारी, रामसंवारे तिवारी, भानुप्रकाश वर्मा, संजय शुक्ला, ईश्वर सरन तिवारी, हनुमान प्रसाद, अवनीश कुमार मिश्रा, राम बहादुर पाण्डेय व अनूप कुमार शामिल हैं।

संबंधित समाचार