Nigeria Shooting: उत्तर-पश्चिमी नाइजीरिया में सोने की खदान वाले गांव पर हमला, 20 की मौत, दर्जनों लोग घायल

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

अबुजा। नाइजीरिया में जम्फारा राज्य के एक गांव में हथियारबंद लोगों ने कम से कम 20 लोगों की हत्या कर दी और दर्जनों को घायल कर दिया। एक मानवाधिकार समूह ने यह जानकारी दी। 

‘एमनेस्टी इंटरनेशनल नाइजीरिया’ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक ‘पोस्ट’ साझा करते हुए बताया कि बंदूकधारी मोटरसाइकिलों पर सवार होकर बृहस्पतिवार दोपहर को डैन गुलबी जिले के गोबिरावा चाली गांव पहुंचे और उन्होंने वहां लोगों पर हमला कर दिया।

बताया कि बंदूकधारियों ने सबसे पहले सोने की एक खदान को निशाना बनाकर 14 लोगों की हत्या की। इसके बाद उन्होंने घरों और एक मस्जिद में लोगों पर हमले किए। उसने बताया कि इन हमलों में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई। हमले का संभावित मकसद अभी स्पष्ट नहीं हो सका है लेकिन इस प्रकार के समूह संघर्ष-ग्रस्त उत्तरी क्षेत्र में फिरौती के लिए सामूहिक हत्याएं एवं अपहरण करने के लिए जाने जाते हैं।

यह भी पढ़ेः पाकिस्तान ने फिर किया अपने नापाक इरादों को अनजाम देने की कोशिश,भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया

संबंधित समाचार