1090 चौराहे पर महिला से छेड़छाड़, फाड़े कपड़े, दो आरोपी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार : 1090 चौराहे पर बेटी और देवर संग कार से घूमने आयी महिला से शुक्रवार रात नशे में धुत युवको ने अश्लील फब्तियां कसी। महिला ने विरोध किया तो आरोपियों ने मारपीट करते हुए महिला के कपड़े फाड़ दिए। यह देख बेटी ने बीच बचाव की कोशिश की तो आरोपियों ने अभद्रता करते हुए कार से रौंदने का प्रयास किया। पीड़िता की तहरीर पर गोमतीनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर अधिवक्ता समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी ने बताया कि इंदिरानगर निवासी महिला शुक्रवार रात देवर और बेटी के साथ कार से पॉलीटेक्निक चौराहे से होते हुए 1090 चौराहे पर घूमने आ रही थी। इस दौरान 1090 चौराहे के पास कार सवार युवकों ने ओवरटेक कर रोक लिया। महिला के विरोध करने पर नशे में धुत युवकों ने गाली-गलौज करते हुए अश्लील फब्तियां कसी। टोकने पर आरोपियों ने छेड़छाड़ करते हुए महिला के कपड़े फाड़ दिए।

मां के साथ अभद्रता होते देख बेटी ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया। इस पर आरोपियों ने उसके साथ भी अभद्रता करते हुए कार से रौंदने का प्रयास करने लगे।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ लिया। गोमतीनगर थाने में आरोपियों ने पुलिस के सामने पीड़ित परिवार को अंजाम भुगतने की धमकी दी। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी अधिवक्ता अभिषेक निवासी तकरोही और अश्वनी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इंशुरुआती जांच में गाड़ी टकराने को लेकर विवाद होने की बात सामने आई है। फिलहाल आसपास के सीसी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

यह भी पढ़ेः पहलगाम हमले के बाद सुरक्षाबलों का ताबड़तोड़ एक्शन जारी, 9 आतंकवादियों के ढहाए गए घर, भारत-पाकिस्तान सीमा पर हाई अलर्ट 

संबंधित समाचार