रामपुर: सड़क किनारे मिला किसान का शव, फैली सनसनी

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

रामपुर, अमृत विचार: सड़क किनारे किसान का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है। वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

टांडा थाना क्षेत्र के ग्राम बादली निवासी 52 वर्षीय धर्मवीर पेशे से किसान थे। रविवार शाम को वे किसी काम से घर से निकले थे, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे। जब वे देर तक नहीं आए, तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की, मगर उनका कोई सुराग नहीं लग सका।

सोमवार सुबह कुछ लोगों ने उनका शव बहल्ला नदी के पास पड़ा देखा, तो उनके होश उड़ गए। खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और शव देखकर चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

ये भी पढ़ें- रामपुर में जमाल सिद्दीकी बोले- आतंकवादियों ने इस्लाम और मुसलमानों का सिर नीचा किया

संबंधित समाचार