रामपुर में जमाल सिद्दीकी बोले- आतंकवादियों ने इस्लाम और मुसलमानों का सिर नीचा किया

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

रामपुर, अमृत विचार: भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने रज़ा लाइब्रेरी एंड म्यूज़ियम का भ्रमण किया। इस अवसर पर संरक्षण प्रयोगशाला प्रभारी एवं अध्यक्ष, प्रशासनिक एवं वित्तीय समिति अरुण कुमार सक्सेना ने उन्हें लाइब्रेरी का कैलेंडर भेंट किया।

भ्रमण के दौरान नवाबों द्वारा निर्मित वस्तुएं, पांडुलिपियाँ, ऐतिहासिक दस्तावेज, इस्लामी सुलेख के नमूने, हज़रत अली द्वारा लिखित कुरआन, और वाल्मीकि रामायण जैसी ऐतिहासिक धरोहरें दिखाईं गईं। दरबार हाल में पिछले सौ वर्षों से जल रहे बल्ब को देखकर उन्होंने आश्चर्य जताया और कहा कि दुनियाभर के लोगों को इस धरोहर का लाभ उठाना चाहिए।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में हुए भीषण आतंकी हमले की निंदा करते हुए सिद्दीकी ने कहा कि निर्दोष नागरिकों की निर्मम हत्या और लोगों को घायल करना न केवल एक कायराना कृत्य है, बल्कि सम्पूर्ण मानवता पर एक गहरा आघात है।

उन्होंने कहा खुद को मुसलमान कहने वाले आतंकवादियों ने मज़हबे-इस्लाम और मुसलमानों का सिर नीचा किया है। मजहब के नाम पर नफरत फैलाने वालों को समझ लेना चाहिए कि भारत एक है और एक रहेगा।

उन्होंने यह भी कहा कि वक्फ कानून का उद्देश्य संपत्तियों की सुरक्षा है और प्रॉपर्टी चोरों पर नकेल कसने के लिए यह कानून लाया गया है। इस मौके पर सनम अली खान, फैसल मुमताज़, वसीम खान, कमाल बाबर, नूर आलम, राजू खान, मुख्तार अली समेत कई लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- रामपुर में घर में घुसे बदमाश, बेटे को पीटा...मां के फाड़े कपड़े, 5 लोगों पर FIR

संबंधित समाचार