Rampur: कैमरे से आंख लड़ते ही चोर की हवाइयां उड़ीं, मेडिकल स्टोर का ताला तोड़ा…सामान छोड़कर भागा

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

रामपुर, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के पत्थरखेड़ा गांव में हाईवे किनारे स्थित एक मेडिकल स्टोर को चोरों ने बीती रात निशाना बनाने की कोशिश की। चोरों ने दुकान और मकान के मेन गेट के ताले तोड़ दिए, लेकिन जैसे ही एक चोर की नजर पास लगे सीसीटीवी कैमरे पर पड़ी, वह मौके से फरार हो गया।

सनैया जट गांव निवासी नरेश कुमार का पत्थरखेड़ा में मेडिकल स्टोर और मकान है। शुक्रवार रात अज्ञात चोर उनके प्रतिष्ठान में सेंध लगाने पहुंचे थे। चोरों ने दरवाजों के ताले तोड़ दिए, लेकिन सीसीटीवी कैमरे की मौजूदगी ने उनकी योजना को नाकाम कर दिया। कैमरे को देखकर वे बिना कुछ चुराए ही मौके से भाग निकले।

सुबह जब नरेश कुमार दुकान खोलने पहुंचे, तो उन्होंने टूटे हुए ताले देखे और घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की पहचान में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

यह भी पढ़ें- रामपुर: पति की हत्या में पत्नी समेत तीन को आजीवन कारावास

संबंधित समाचार