इजराइली सेना ने सीरिया के राष्ट्रपति भवन के पास किया हमला, सांप्रदायिक हमलों की दी थी चेतावनी 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

दमिश्क। इजराइल की वायु सेना ने शुक्रवार तड़के सीरिया के राष्ट्रपति भवन के पास हमला किया। इससे कुछ ही घंटे पहले इजराइल ने सीरियाई प्राधिकारियों को दक्षिणी सीरिया में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के गांवों की ओर न बढ़ने की चेतावनी दी थी। यह हमला राजधानी दमिश्क के पास सीरिया सरकार के समर्थक बंदूकधारियों और ड्रूज (Druze) अल्पसंख्यक संप्रदाय के लड़ाकों के बीच कई दिनों तक चली झड़पों के बाद हुआ है। इन झड़पों में दर्जनों लोग हताहत हुए थे। 

इजराइली सेना ने एक बयान में बताया कि लड़ाकू विमानों ने दमिश्क में राष्ट्रपति हुसैन अल-शरा के आवास के नजदीक हमला किया। उसने कोई और विवरण नहीं दिया। सरकार समर्थक सीरियाई मीडिया संगठनों ने कहा कि हमला शहर के ऊपर एक पहाड़ी पर राष्ट्रपति भवन ‘पीपुल्स पैलेस’ के नजदीक हुआ। ड्रूज एक अल्पसंख्यक समूह है। दुनिया भर में ड्रूज समुदाय के लगभग 10 लाख लोग हैं जिनमें से आधे से अधिक सीरिया में रहते हैं। 

यह भी पढ़ेः अंसल के ठिकानों पर दूसरे दिन भी ईडी की कार्रवाई जारी : दिल्ली व लखनऊ कार्यालय से कई दस्तावेज जब्त

संबंधित समाचार