अंसल के ठिकानों पर दूसरे दिन भी ईडी की कार्रवाई जारी : दिल्ली व लखनऊ कार्यालय से कई दस्तावेज जब्त

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

ईडी ने लखनऊ, दिल्ली व गाजियाबाद के कई ठिकानों पर चलाया सर्च अभियान, निदेशक प्रणव अंसल का बंद मिला मोबाइल

ED raids on Ansal's premises :  प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अंसल प्रॉपर्टीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लि. के खिलाफ दूसरे दिन भी छापेमारी की कार्रवाई जारी रखी। ईडी ने लखनऊ, दिल्ली व गाजियाबाद के कई ठिकानों पर गुरुवार को सर्च अभियान चलाया। इन स्थानों से कई अहम दस्तावेज टीम के हाथ लगे।

ईडी अधिकारियों के मुताबिक कंपनी के निदेशक प्रणव अंसल से लगातार संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन उनका मोबाइल बंद आ रहा है। ईडी ने यह कार्रवाई बुधवार को शुरू की थी। अंसल पर निवेशकों से 600 करोड़ रुपये से अधिक की वसूली कर दूसरे परियोजना में लगाने का आरोप है।

निवेशकों के रुपये का दुरुपयोग करने व मनी लॉन्ड्रिंग का भी आरोप लगा है। अंसल के खिलाफ दो दिन से चल रही ईडी की कार्रवाई के दौरान कर्मचारियों व अधिकारियों से कई सवाल किये गये। दिल्ली में सीए समेत चार अधिकारियों से पांच से छह घंटे तक पूछताछ की गई। ईडी ने कई दस्तावेज सीए के सामने रखे। जिसके संबंध में सही जवाब नहीं दे सके।

ईडी अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली स्थित प्रणव अंसल के घर पहुंचने की जानकारी लग गई थी। इसी कारण वह बुधवार देर रात तक वापस नहीं आया। ईडी के अधिकारियों ने कॉल किया तो मोबाइल बंद मिला। लखनऊ में कार्रवाई में जुटी टीम को सुशांत गोल्फ सिटी अंसल के कार्यालय में कई फाइलें मिली। इसमें काफी गड़बड़ियां पाई जिस पर ईडी ने सवाल-जवाब किए लेकिन अंसल के अधिकारी व कर्मचारी ईडी को अपने जवाब से संतुष्ट नहीं कर सके। अंसल पर 115 से अधिक रिपोर्ट दर्ज है।

यह भी पढ़ें:-अरबों का फर्जीवाड़ा : अंसल प्रॉपर्टीज की बढ़ती जा रही मुसीबतें, फिर एक और एफआईआर दर्ज

संबंधित समाचार