रामपुर: प्रेमी-प्रेमिका जिद पर अड़े, पुलिस ने कराया निकाह

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

रामपुर,अमृत विचार: प्रेम प्रसंग के चलते युवक प्रेमिका को लेकर फरार हो गया। जानकारी मिलने के बाद दोनों पक्षों के लोगों में हड़कंप मच गया। ऐसे में दोनों पक्षों के लोग थाने पहुंच गए। जिसके बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया। ऐसे में पुलिस ने थाने में ही दोनों का निकाह करा दिया।

मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के गांव मिश्री नगर से जुड़ा है। गांव के ही रहने वाले युवक जावेद का इसी गांव की ही रहने वाली फईम जहां से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों एक दूसरे से छिप छिपकर मिल रहे थे। बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात को प्रेमी प्रेमिका को लेकर फरार हो गया था।

जानकारी मिलने पर परिजनों के होश उड़ गए थे। उसके बाद सभी लोग थाने पहुंच गए। पुलिस ने प्रेमी और प्रेमिका को भी थाने बुला लिया। जहां दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया था। उसके बाद मस्जिद में निकाह करा दिया गया, लोगों का कहना है कि युवती प्रेम प्रसंग के चलते चार महीने पहले भी प्रेमी के साथ फरार हो गई थी।

ये भी पढ़ें- रामपुर: NEET में शामिल होंगे 2664 अभ्यर्थी...सभी सेंटरों पर सीटिंग प्लान तैयार

संबंधित समाचार