बरेली: धर्म परिवर्तन कर प्यार के लिए छोड़ा घर-परिवार, अब जान की सलामती की लगाई गुहार
बरेली, अमृत विचार: बारादरी थाना क्षेत्र के हजियापुर की रहने वाली मनतशा ने अपने पड़ोसी प्रेमी हरिशंकर उर्फ लुक्का से धर्म परिवर्तन कर मंदिर में शादी कर ली। मनतशा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल कर परिजनों से जान का खतरा जताते हुए एसएसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है। मनतशा के परिजनों ने हरिशंकर समेत उसके परिवार के चार लोगों के खिलाफ बहला-फुसलाकर अपहरण करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
हजियापुर की मनतशा ने खुद को बालिग बताते हुए कहा कि उसने अपनी मर्जी से अपने प्रेमी हरिशंकर उर्फ लुक्का से शादी की है। वह उसे बचपन से पसंद करती है। उसने आरोप लगाया कि उसके चाचा-चाची जबरन उसकी शादी एक बुजुर्ग से करवाना चाहते थे और उसे बेचने की योजना बना चुके थे। इस वजह से उसने प्रेमी के साथ 1 अप्रैल को घर से भागने का फैसला किया।
मंनतशा का कहना है कि यदि वह थाने गई तो रास्ते में ही उसकी हत्या कर दी जाएगी। इसलिए वह सामने नहीं आ रही है। उसने बताया कि उसके ससुराल वालों को भी उसकी लोकेशन की जानकारी नहीं है। उसने कहा कि उसके पति और ससुराल पक्ष को परेशान न किया जाए, क्योंकि वह निर्दोष हैं। मनतशा के पिता ने बारादरी थाने में हरिशंकर, उसकी मां लक्ष्मी, भाई शनि और शिवम के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
ये भी पढ़ें- बरेली: मौसम का बदला मिजाज, अगले चार दिन और बारिश के आसार
