बरेली: मौसम का बदला मिजाज, अगले चार दिन और बारिश के आसार
बरेली, अमृत विचार: जिले में रविवार शाम अचानक मौसम बदल गया। तेज हवा के साथ बारिश हुई और कहीं-कहीं ओले भी गिरे। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने से चार दिन और बारिश, बादल छाए रहने और तेज हवा चलने की भविष्यवाणी की है।
दिन में तेज धूप छाने से लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हो गए। दोपहर बाद बादल छाए और शाम करीब 4 बजे बारिश शुरू हो गई। बारिश की वजह कई जगह वाहनों की रफ्तार थम गई और जब बारिश रुकी तो जाम की स्थिति हुई।
जिले का अधिकतम तापमान सामान्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस कम 37.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आंचलिक मौसम केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 8 मई तक बारिश और तेज हवाएं चलने के आसार हैं।
ये भी पढ़ें- Bareilly: रफ्तार ने बुझा दिए तीन घरों के चिराग...बारात चढ़ाकर लौट रहे तीन किशोरों की सड़क हादसे में मौत
